एडेड जूनियर परीक्षा में चार सवाल गलत
उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी...
उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बुधवार को जारी कर दी।
17 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में चार प्रश्न गलत हैं और उसे हल करने की कोशिश करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक अंक मिलेंगे। अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर कई प्रश्नों के उत्तर बदलने भी पड़े हैं। चार गलत प्रश्नों में सर्वाधित तीन अंग्रेजी और एक विज्ञान व गणित का है। परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।