ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश 68500 शिक्षक भर्ती: 122 नंबर मिले, रिजल्ट में बताया 22

उत्तर प्रदेश 68500 शिक्षक भर्ती: 122 नंबर मिले, रिजल्ट में बताया 22

up 68500 assistant teacher recruitment: उत्तर प्रदेश में 68500 सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा के मूल्यांकन पर और भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस परीक्षा में शामिल अनुसूचित जाति की एक छात्रा की कॉपी...

उत्तर प्रदेश 68500 शिक्षक भर्ती: 122 नंबर मिले, रिजल्ट में बताया 22
इलाहाबाद | प्रमुख संवाददाताWed, 05 Sep 2018 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

up 68500 assistant teacher recruitment: उत्तर प्रदेश में 68500 सहायक अध्यापकों की लिखित परीक्षा के मूल्यांकन पर और भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस परीक्षा में शामिल अनुसूचित जाति की एक छात्रा की कॉपी बदले जाने की पुष्टि होने के बाद अब दो परीक्षार्थियों के नंबर में गड़बड़ी का बेहद गंभीर प्रकरण भी सामने आया है।

इस परीक्षा में शामिल अंकित वर्मा को रिजल्ट में 22 और मनोज कुमार को 19 नंबर मिले थे। रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही दोनों परेशान थे और लगातार मूल्यांकन पर सवाल उठा रहे थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर में इनकी नहीं सुनी गई तो दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कॉपी दिखाने की अपील की। 

हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों को स्कैन कॉपी मिली है। कॉपी मिलने के बाद इनके पैर तले जमीन खिसक गई। दोनों का दावा बिल्कुल सही साबित हुआ। अंकित को अपने आकलन के मुताबिक 122 नंबर मिले जबकि मनोज ने 98 नंबर प्राप्त किए हैं। दोनों की कॉपियों में क्रमश: 122 और 98 नंबर दर्ज भी है।

इनके अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों परीक्षार्थियों की कॉपियां उनके पास आ गई हैं और वे इसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें