ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर

यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर

उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत छत्रपति शाहू जी महाराज शोध...

यूपी: सरकार की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़कर 5 बने पीसीएस अफसर
विशेष संवाददाता,लखनऊTue, 22 Oct 2019 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क कोचिंग योजना का लाभ उठाकर पांच प्रतिभाशाली युवा पीसीएस बन गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन लखनऊ और आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अलीगंज लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त पांच छात्र-छात्राओं ने 2017 की पीसीएस परीक्षा में सफलता पायी।

यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने बताया कि पीसीएस परीक्षा-2017 में अभिषेक कुमार पटेल पुत्र राम सिंह उप पुलिस अधीक्षक,  राम प्रवेश गुप्ता पुत्र प्रेम सागर गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी, सचिन कुमार भारती पुत्र प्रसिद्ध नारायण खण्ड विकास अधिकारी, राहुल गोंड पुत्र बाबूलाल गोंड सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सुश्री राखी वर्मा पुत्री प्रकाश चन्द्र वर्मा सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें