ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUKSSSC recruitment 2020: कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में जेई और डीईओ भर्ती को किया गया स्थगित

UKSSSC recruitment 2020: कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में जेई और डीईओ भर्ती को किया गया स्थगित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने जूनियर इंजीनियर, लाइवस्टोक इंस्पेक्टर और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर होने वाला भर्ती अभियान रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते...

UKSSSC recruitment 2020:  कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में जेई और डीईओ भर्ती को किया गया स्थगित
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 28 Mar 2020 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने जूनियर इंजीनियर, लाइवस्टोक इंस्पेक्टर और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर होने वाला भर्ती अभियान रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है। इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 23 जिसका आवेदन 27 फरवरी 2020 को शुरू हुआ था, जिसमें पशुधन प्रसार अधिकारी, अधिदर्शक (रेशम), 331 निरीक्षण (रेशम) के पदों को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा विज्ञापन संख्या 24 जिसका आवेदन 28 फरवरी 2020 को शुरू हुआ था, जिसमें कनिष्ट अभियंता सिविल, और विज्ञापन संख्या 25 जिसका आवेदन 6 मार्च 2020 को शुरू हुआ था, जिसमें डेटा एंट्री ऑपरेट्र के पदों पर विज्ञापन जारी किए गए थे।

इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2 अप्रैल और 26 अप्रैल थी। इन सभी पदों को राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम करने कारण आवेदन पत्र भरने के लिए अनावश्यक बाहर निकलने की बाध्यता को समाप्त करने के उद्देश्य से स्थगित कर दिया गया है। इन आवेदन को भरने के लिए आयोग यथासमय नई तारीखों की घोषणा करेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें