ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन

UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक नियोजक ( असिस्टेंट प्लानर )  के 05 एवं सहायक वास्तुविद नियोजक (आर्किटेक्ट प्लानर) के 01 पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 फ

UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, 20 फरवरी तक करें आवेदन
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 09:58 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक नियोजक ( असिस्टेंट प्लानर )  के 05 एवं सहायक वास्तुविद नियोजक (आर्किटेक्ट प्लानर) के 01 पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2023 www.psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटआउट प्रति सहित समस्त शैक्षणिक अर्हता, आरक्षण से सम्बन्धित प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपियां 02 मार्च , 2023 तक डाक के माध्यम से या अन्य किसी भी माध्यम से आयोग कार्यालय में (कार्य दिवस सोमवार से शुक्रवार) शाम छह बजे तक जमा कराना आवश्यक है। 

सहायक नियोजक
वेतनमान - 56100-177500 लेवल - 10
अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग/ अर्बन प्लानिंग/ रीजनल प्लानिंग/ ट्राफिक एंड ट्रासपोर्ट प्लानिंग/ हाउसिंग में पीजी डिग्री। या एमटेक या समकक्ष। 

सहायक वास्तुविद नियोजक
बीआर्क व अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग/ अर्बन प्लानिंग/ रीजनल प्लानिंग/ ट्राफिक एंड ट्रासपोर्ट प्लानिंग/ हाउसिंग में पीजी डिग्री या एमटेक। 

आयु सीमा - 21 से 42 साल। 

आवेदन फीस 
अनारक्षित - 176.55 रुपये 
उत्तराखंड के एससी, एसटी - 86.55 रुपये
ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 176.55 रुपये

आवेदन पत्र अधिक संख्या में प्राप्त होने पर साक्षात्कार परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की छंटनी के नजरिए से आयोग द्वारा स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित होने की दशा में स्कींनिग परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर यथासमय प्रसारित किया जायेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें