ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUGC ने विश्वविद्यालयों को छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए सेल गठित करने को कहा

UGC ने विश्वविद्यालयों को छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए सेल गठित करने को कहा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 महामारी की वजह से उपजी स्थिति के बाद परीक्षा और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विद्यार्थियों की...

UGC ने विश्वविद्यालयों को छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए सेल गठित करने को कहा
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 11 May 2020 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 महामारी की वजह से उपजी स्थिति के बाद परीक्षा और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करने के लिए एक प्रकोष्ठ (सेल) का गठन करें। आयोग ने छात्रों और शिक्षकों की समस्या से निपटने के लिए एक कार्य बल गठित किया है। यूजीसी ने पिछले महीने परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि पहले के दिशानिर्देश के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को सलाह दी गई है कि वह सभी पक्षों के हितों और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपनी शैक्षणिक गतिविधियां तैयार करें। नए नियम और दिशा-निर्देश को लागू करने में सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्वास्थ्य को दी जानी चाहिए।

जैन ने कहा कि यूजीसी की वेबसाइट पर छात्र अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।
     
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थाओं की चिंताओं पर ध्यान देने के लिए यूजीसी ने कार्यबल गठित किया है। 

Virtual Counsellor