ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUGC का संशोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी, 1 नवंबर से शुरू होगा नया सत्र, छुट्टियों में होगी कटौती, जानें परीक्षा समेत अहम तारीखें

UGC का संशोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी, 1 नवंबर से शुरू होगा नया सत्र, छुट्टियों में होगी कटौती, जानें परीक्षा समेत अहम तारीखें

UGC Revised Academic Calendar : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंडर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर  (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर (पीजी) के संशोधित एकेडमिक कैलेंडर और इससे संबंधित गाइडलाइंस...

UGC का संशोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी, 1 नवंबर से शुरू होगा नया सत्र, छुट्टियों में होगी कटौती, जानें परीक्षा समेत अहम तारीखें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Sep 2020 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

UGC Revised Academic Calendar : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंडर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर  (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर (पीजी) के संशोधित एकेडमिक कैलेंडर और इससे संबंधित गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है। एक एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिशों के बाद अधिकारियों ने यूजी पीजी फर्स्ट ईयर एडमिशन, नए सत्र की शुरुआत और परीक्षाओं की तिथियां तय की हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए नया सत्र (2020-21) 1 नवंबर से शुरू होगा। यानी 1 नवंबर से फर्स्ट ईयर के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। आयोग ने सभी विश्वविद्यायों से कहा है कि एडमिशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी हो जानी चाहिए। परीक्षाएं 8 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 के बीच आयोजित होंगी। 

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सप्ताह में छह दिन पढ़ाई होनी चाहिए। इसके अलावा इस वर्ष की सर्दियों की छुट्टियों और अगले वर्ष की गर्मियों की छुट्टियों में भी कटौती होनी चाहिए। 

यहां देखें संशोधित एकेडमिक कैलेंडर

ugc approves academic calendar guideline

ugc approves academic calendar guideline
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस बारे में ट्वीट कर सूचना दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर आयोग ने कमिटी की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। सत्र 2020-21 में यूजी पीजी कोर्सेज फर्स्ट ईयर के एकेडमिक कैलेंडर पर यूजीसी गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी गई है।'

इससे पहले यूजीसी ने 29 अप्रैल को एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर से शुरू करने की बात कही गई थी। द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए यह शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू किया जा सकता है। देशभर के सभी कॉलेजों में सप्ताह में 6 दिन पढ़ाई कराने का भी जिक था।”

एडमिशन कैंसल व माइग्रेशन पर पूरा मिलेगा फीस का रिफंड
शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि इस बार अगर कोई छात्र 30 नवंबर 2020 तक एडमिशन कैंसल व माइग्रेशन कराता है तो उसे पूरी फीस रिफंड की जाएगी। लॉकडाउन में पेरेंट्स को आई आर्थिक दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें