UGC NET Exam City Slip: एनटीए जल्द ugcnet.nta.ac.in पर सिटी स्लिप जारी करेगा, इन 4 स्टेप्स से करें चेक
UGC NET EXAM:एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप को जारी करने जा रही है। सिटी स्लिप चेक करने के लिए आपको ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। कुछ दिनों एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
UGC NET Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप को रिलीज करने वाली है। अगर आप ने यूजीसी नेट के लिए आवेदन किया है और बहुत दिनों से यूजीसी नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बताते दें कि स्लिप कुछ ही समय में जारी होने वाली है। यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in या nta.ac.in पर जाना होगा।
एग्जाम सिटी स्लिप में स्टूडेंट्स को परीक्षा के शहर की जानकारी दी जाती है, ताकि वे परीक्षा से पहले अपने ट्रैवल की पूरी तैयारी कर लें और परीक्षा के दिन उन्हें कोई परेशानी नहीं आए। एनटीए ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है कि यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर रिलीज की जाएगी।
उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करना होगा
3. अब आपको लॉग करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी।
4. अब आपकी स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन सीबीटी माध्यम से कराया जाएगा। 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक 83 विषयों पर परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में कराया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है। एजेंसी UGC-NET जून 2024 का आयोजन इसलिए कराती है(i) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवार्ड और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और Ph.D में प्रवेश' और (iii) 'केवल Ph.D में प्रवेश'।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।