ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUGC NET Admit Card 2020: एनटीए ने जारी किए नेट के एडमिट कार्ड, यहां देखें डिटेल्स

UGC NET Admit Card 2020: एनटीए ने जारी किए नेट के एडमिट कार्ड, यहां देखें डिटेल्स

UGC NET Admit Card 2020: नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून/सितंबर परीक्षा सत्र के लिए यूजीसी-नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूजीसी-नेट जून सेशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब ntanet.nic.in...

UGC NET Admit Card 2020: एनटीए ने जारी किए नेट के एडमिट कार्ड, यहां देखें डिटेल्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 20 Sep 2020 07:27 AM
ऐप पर पढ़ें

UGC NET Admit Card 2020: नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून/सितंबर परीक्षा सत्र के लिए यूजीसी-नेट एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूजीसी-नेट जून सेशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब ntanet.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आप यहां दिए लिंक से डायरेक्ट भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- UGC - NET JUNE 2020 Download Link

 

एनटीए यूजीसी-नेट की परीक्षाएं 24 सितंबर से 5 नवंबर के बीच विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएंगी।

एनटीए ने विषय-वार परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। वर्ततान में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 और 25 सितंबर को पड़ रही है उन्हीं के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अन्य अभ्यर्थियों के हॉल टिकट/एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे।

अभ्यर्थी अपने एनटीए यूजीसी-नेट के एडमिट कार्ड nta.nic.in पर ऑनलाइन लॉगइन करके पा सकते हैं। इसके लिए अप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। नेट की परीक्षा 2 पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक  चलेगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

एनटीए यूजीसी-नेट परीक्षा 2020 सितंबर में 24, 25, 29 और 30 तारीख को होंगी जबकि अक्टूबर में 1,7,9,17,21, 22, 23 को होंगी। इसके अलावा 5 नवंबर को परीक्षा होगी।

 

यूजीसी नेट का पूरा कार्यक्रम-> UGC-NET 2020 Schedule 

यूजीसी-नेट जून सत्र की परीक्षाएं पहले 15 से 20 जून के बीच होनी थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन्हें सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें