ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUGC NET 2021 : कोरोना के कारण एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

UGC NET 2021 : कोरोना के कारण एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

UGC NET 2021 : देश में दिन-ब-दिन भयावह होती कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट (दिसंबर 2020 परीक्षा) स्थगित कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई...

UGC NET 2021 : कोरोना के कारण एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Apr 2021 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

UGC NET 2021 : देश में दिन-ब-दिन भयावह होती कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट (दिसंबर 2020 परीक्षा) स्थगित कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी। परीक्षा टलने की सूचना मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोविड-19 की स्थिति में उम्मीदवारों और परीक्षा आयोजन में जुटे स्टाफ के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा स्थगित करने के लिए कहा है।'

एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है नई तिथियों की सूचना परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 पहले दे दी जाएगी। परीक्षार्थी अपडेट के लिए ugcnet.nta.nic.in चेक करते रहें। परीक्षा से जुड़ी किसी जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000 या कॉल कर या फिर ugcnet@net.ac.in पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं।

एनटीए द्वारा जेईई मेन स्थगित किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजीसी नेट परीक्षा को भी कुछ समय के लिए टालने की मांग की जा रही थी। 

उम्मीदवारों को नई डेट की सूचना ugcnet.nta.nic.in पर दे दी जाएगी। 

देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार, आमतौर पर जून और दिसंबर, में किया जाता है। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते जून की परीक्षा के आयोजन मे देरी हुई थी और बाद में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था। जून परीक्षा की देरी के चलते यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा के आयोजन में भी देरी हुई है। यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए आवेदन की प्रकिया फरवरी-मार्च 2021 में चली। 
अब यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को होना था। दिसंबर 2020 यूजीसी नेट संस्करण का आयोजन मई 2021 में होने जा रहा था।

परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया जाएगा। इस टेस्ट में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर में विकल्पीय प्रश्न होंगे।

यूजीसी नेट से पहले केंद्रीय स्तर की कई बड़ी भर्ती परीक्षाएं स्थगित
कोरोना से उपजे हालातों के मद्देनजर एसएससी सीएचएसएल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, आईएसएस-आईईएस के इंटरव्यू, यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा टाल दी गई है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें