ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUGC NET 2021 : यूजीसी नेट परीक्षा के लिए खुली एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

UGC NET 2021 : यूजीसी नेट परीक्षा के लिए खुली एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

UGC NET 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है।  अगर किसी उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन फॉर्म की...

UGC NET 2021 : यूजीसी नेट परीक्षा के लिए खुली एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 08 Sep 2021 10:32 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UGC NET 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है।  अगर किसी उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स में करेक्श करनी है तो  वह यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कर सकता है। करेक्शन विंडो 12 सितंबर को बंद हो जाएगी। 12 सितंबर के बाद किसी भी करेक्शन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है कि करेक्शन केवल वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने 6 सितंबर, 2021 तक फीस के साथ एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दिया है। करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग/यूपीआई या पेटीएम वेलेट के जरिए फीस का भी भुगतान करना होगा। 

आपको बता दें कि इस बार एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर थी। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 थी। 
 

Virtual Counsellor