UGC NET Answer Key 2020 out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2020 (UGC NET 2020) की फाइनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी कर दी। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में भाग लिया हो वे अब अपनी आंसर की एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी यूजीसी नेट 2020 की आंसर की पास सकते हैं-
यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था। इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित हुई थी। एनटीए ने इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 के बीच देशभर में कराया था।
इससे पहले जारी किए गए एक नोटिस में एनटीए ने बताया था कि यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के 81 विषयों की 'आंसर की' जारी की जाएगी जिसमें अंग्रेजी, हिन्दी और कॉमर्स भी शामिल होगा।
देखिए NTA का Notice
एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, फाइनल आंसर की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रुटिनी के बाद तैयार की गई है। इस आंसर की में जेंडर वाइज परीक्षा में भागे लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या दी गई है।