ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूजीसी की सारथी योजना से बिहार के 10 विश्वविद्यालय बाहर, सिर्फ एक यूनिवर्सिटी का चयन

यूजीसी की सारथी योजना से बिहार के 10 विश्वविद्यालय बाहर, सिर्फ एक यूनिवर्सिटी का चयन

यूजीसी की सारथी योजना से बीआरएबीयू समेत सूबे के दस विश्वविद्यालय बाहर हो गए हैं। सिर्फ पटना विश्वविद्यालय का चयन हुआ है। यूजीसी ने देश भर से चयनित विश्वविद्यालयों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी की है।

यूजीसी की सारथी योजना से बिहार के 10 विश्वविद्यालय बाहर, सिर्फ एक यूनिवर्सिटी का चयन
Pankaj Vijayवरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुरTue, 03 Oct 2023 07:19 AM
ऐप पर पढ़ें

यूजीसी की सारथी योजना से बीआरएबीयू समेत सूबे के दस पारंपरिक विश्वविद्यालय बाहर हो गए हैं। सारथी योजना में बिहार से सिर्फ पटना विवि का चयन हुआ है। यूजीसी ने देश भर से चयनित विश्वविद्यालयों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी की है। यूजीसी ने नई शिक्षा नीति के प्रचार के लिए सारथी योजना शुरू की है। मई 2023 में इस योजना के लिए सभी विश्वविद्यालयों से आवेदन मांगे गए थे। आवेदन और संसाधन के आधार पर विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है। बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो संजय कुमार ने बताया कि इस योजना में बिहार विवि को फिर से कैसे शामिल किया जाए, इसके लिए पता कर आवेदन किया जाएगा। 

सारथी योजना में छात्र किए जाएंगे प्रशिक्षित
यूजीसी की सारथी योजना में विवि और कॉलेज के छात्रों को कौशल विकास व संवाद कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी। छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी जाएगी। यूजीसी का कहना है कि छात्रों को ट्रेनिंग के बाद अन्य छात्रों को नई शिक्षा नीति के फायदे बताने की जिम्मेदारी दी जाएगी। यूजीसी का कहना है कि विवि और कॉलेजों से जिन छात्रों का चयन किया जाएगा, वही सारथी कहलाएंगे। 

झारखंड से दो और यूपी से चार विवि का चयन
यूजीसी की जारी सूची में पड़ोसी राज्य झारखंड और यूपी से अधिक विश्वविद्यालयों का चयन किया गया। झारखंड के 12 में दो और यूपी के चार विश्वविद्यालयों का इस योजना के लिए चयन हुआ है। बिहार से 11 में एक विवि का चयन हुआ है। इसके अलावा मध्यप्रदेश से भी छह विवि का चयन किया गया है। 

सारथी योजना के उद्देश्य:
सारथी योजना का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में नई शिक्षा नीति के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसके अलावा नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए विवि और कॉलेजों में गतिविधि संचालित करना और इसमें छात्रों की भागीदारी कराना है। इसके अलावा नई शिक्षा नीति पर छात्रों की क्या राय है, उसका फीडबैक यूजीसी तक पहुंचना है। 

सारथी बनने वाले छात्र चलाएंगे अभियान
सारथी बनने वाले छात्र नई शिक्षा नीति के लिए कॉलेज और विवि में अभियान चलाएंगे। सारथी दूसरे छात्र समूहों से जाकर संपर्क करेंगे। नई शिक्षा नीति के बारे में कॉलेज और विवि परिसर में पोस्टर लगाने का काम भी सारथी योजना में शामिल छात्र करेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी छात्र नई शिक्षा नीति का प्रचार करेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें