ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUGC Fake Universities List 2020 : यूजीसी ने जारी किए 24 फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट 

UGC Fake Universities List 2020 : यूजीसी ने जारी किए 24 फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के विभिन्न राज्यों में चल रही 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है।  इनमें ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त संस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश में स्थित...

UGC Fake Universities List 2020 : यूजीसी ने जारी किए 24 फर्जी विश्वविद्यालयों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट 
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Wed, 07 Oct 2020 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के विभिन्न राज्यों में चल रही 24 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है।  इनमें ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त संस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने जानकारी दी,  छात्रों और सार्वजनिक लोगों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वघोषित गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे हैं, जिन्हें फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

 

उच्च शिक्षा नियामक द्वारा नामित संस्थाओं में वाणिज्यिक विश्वविद्यालय लिमिटेड, दरियागंज, नई दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली, व्यावसायिक विश्वविद्यालय, दिल्ली, सेंट जॉन्स विश्वविद्यालय, केरल, राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर और गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद शामिल थे। जबकि इनमें से आठ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के हैं, दिल्ली के सात और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दो-दो संस्थान निकले हैं। कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक ऐसा फर्जी विश्वविद्यालय है। यूजीसी ने यह भी कहा कि मानदंडों के तहत विश्वविद्यालय शब्द का उपयोग तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक कि इसे नियमों के अनुसार स्थापित नहीं किया जाता है।


उल्लेखनीय है कि यूजीसी द्वारा पिछले बीते सालों में जारी की गई  सूचियों में कुछ नाम जैसे,  वाणिज्यिक विश्वविद्यालय, दरियागंज, बार-बार आते हैं। इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि संसदीय अधिनियम व यूजीसी एक्ट (UGC Act) के अनुच्छेद 23 के नियमानुसार इन सभी 24 संस्थानों को 'यूनिवर्सिटी' शब्द का प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया गया है। ये गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं।

24 फर्जी यूनिवर्सिटी की पूरी लिस्ट 

1. कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
2. वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
3. एडीआर सेंट्रिक जूरीडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
5. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट, संजय एंक्लेव, नई दिल्ली
6. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रोहिणी, दिल्ली
7. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम, कर्नाटक
8. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, कृष्णाटम्, केरल
9. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, चौरंगी रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
11. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेसिन एंड रिसर्च, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
12. वारणसेय संस्कृत विवि, वाराणसी, उत्तर प्रदेश / जगतपुरी, दिल्ली
13. महिला ग्राम विद्यापीठ / विवि (वीमेंस यूनिवर्सिटी), प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
14. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
15. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
16 नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
17. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश
18. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
19. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नोएडा, उत्तर प्रदेश
20. नव भारत शिक्षा परिषद्, राउरकेला, ओडिशा
21. नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरगंज, ओडिशा
22. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

23. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
24. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली 

 

यहां क्लिक करके देखें लिस्ट और जारी लिस्ट से जुड़ी जानकारी 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें