आयुष कॉलेजों के लिए यूजी की काउंसलिंग कल, पीजी के लिए 7 फरवरी से
Ayush College Counselling 2022 : प्रदेश में आयुष विभाग के तहत आने वाले आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर छह फरवरी से शुरू होगा
इस खबर को सुनें
Ayush College Counselling 2022 : प्रदेश में आयुष विभाग के तहत आने वाले आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर छह फरवरी से शुरू होगा। बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस के लिए होने वाले काउंसलिंग के दूसरे चक्र के लिए पहले ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। जबकि 13 व 14 फरवरी को नोडल सेंटर पर मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
सात फरवरी से पीजी कक्षाओं में एडमिशन के लिए पहले चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी। पीजी काउंसलिंग बोर्ड के सदस्य सचिव प्रोफेसर अब्दुल वहीद के अनुसार सात से 11 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। 13 को स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। 14 व 15 फरवरी तक ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग का अवसर अभ्यर्थियों को मिलेगा। 16 को सीट आवंटन सूची का प्रकाशन होगा। नोडल सेंटर बनाए गए लखनऊ के यूनानी तिब्बी कॉलेज में 17 से 20 फरवरी तक मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी। आवंटन, अपग्रेडेशन सहित प्रवेश प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई है।