ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरबीएचयू पर विदेशी छात्रों का भरोसा बढ़ा, इस साल सबसे ज्यादा हुए एडमिशन

बीएचयू पर विदेशी छात्रों का भरोसा बढ़ा, इस साल सबसे ज्यादा हुए एडमिशन

दुनिया भर के विद्यार्थियों का बीएचयू पर भरोसा बढ़ा है। बीएचयू की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच वर्षों के दौरान सत्र 2022-23 में सबसे ज्यादा 276 विदेशी विद्यार्थियों ने विश्ववि

बीएचयू पर विदेशी छात्रों का भरोसा बढ़ा, इस साल सबसे ज्यादा हुए एडमिशन
Alakha Singhवरिष्ठ संवाददाता,वाराणसीTue, 17 Jan 2023 11:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दुनिया भर के विद्यार्थियों का बीएचयू पर भरोसा बढ़ा है। बीएचयू की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच वर्षों के दौरान सत्र 2022-23 में सबसे ज्यादा 276 विदेशी विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन कराया है। मौजूदा समय में बीएचयू में कुल 551 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। बीएचयू की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने प्राचीन भारतीय ज्ञान और चिकित्सा प्रणाली से लेकर आधुनिक विज्ञान, मानविकी, कला और संस्कृति, नवीन चिकित्सा अध्ययन सहित विभिन्न विषयों में रुचि दिखाई है। मौजूदा सत्र में 83 छात्रों को आईसीसीआर (इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन) की स्कॉलरशिप के तहत प्रवेश मिला है जबकि 193 छात्रों ने स्व वित्तपोषित श्रेणी में प्रवेश लिया है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बीएचयू ने 72 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति की भी पहल की है। यह योजना उन छात्रों के लिए है जिन्हें कोई छात्रवृत्ति न मिल रही हो। इससे कम छात्रवृत्ति पाने वालों को अंतर राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा बीएचयू ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए दस मंजिला पुरुष छात्रावास भी शुरू किया है। 400 की धारण क्षमता वाला नया अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास भी जल्द शुरू होने वाला है।

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बैठकों के अलावा अपने संबोधनों में भी अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय में शैक्षिक, अनुसंधान तथा बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया है। बीएचयू के अंतरराष्ट्रीय केंद्र समन्वयक प्रो. एसवीएस राजू ने कहा कि केंद्र प्रवेश प्रक्रिया के दौरान पंजीकरण संबंधी औपचारिकताओं में विदेशी छात्रों का सहयोग व मार्गदर्शन करता है