ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरचर्चित चेहरा: इंदिरा नूई हो सकती हैं वर्ल्ड बैंक चीफ पद की दावेदार, जानें उनके बारे में

चर्चित चेहरा: इंदिरा नूई हो सकती हैं वर्ल्ड बैंक चीफ पद की दावेदार, जानें उनके बारे में

व्हाइट हाउस विश्वबैंक के अध्यक्ष पद के लिए शीतल पेय बनाने वाली वैश्विक कंपनी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इन्दिरा नूई के नाम पर विचार कर रहा है। भारत में जन्मीं 63 वर्षीय नूई ने 12 साल तक पेप्सिको का कमान...

चर्चित चेहरा: इंदिरा नूई हो सकती हैं वर्ल्ड बैंक चीफ पद की दावेदार, जानें उनके बारे में
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Jan 2019 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

व्हाइट हाउस विश्वबैंक के अध्यक्ष पद के लिए शीतल पेय बनाने वाली वैश्विक कंपनी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इन्दिरा नूई के नाम पर विचार कर रहा है। भारत में जन्मीं 63 वर्षीय नूई ने 12 साल तक पेप्सिको का कमान संभालने के बाद पिछले साल अगस्त में पद से इस्तीफा दे दिया था। यहां जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें- 

- इंद्रा कृष्णमूर्ति का जन्म 1955 में चेन्नई में हुआ था। 
- यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में बैचलर डिग्री हासिल की। 
- 1976 में कलकत्ता आईआईएम से पीजी डिप्लोमा किया। 
- इसके बाद येल यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की।
- वर्ष 1981 में उन्होंने एमसॉफ्ट सिस्टम्स के प्रेजिडेंट राज के. नूई से शादी की थी। 
- 1994 में इंदिरा नूई ने पेप्सिको ज्वॉइन की थी। 1994 में उन्हें कंपनी का सीएफओ घोषित किया गया। 2006 में वह कंपनी की प्रेजिडेंट और सीईओ बन गईं। 
- 2018 में इंदिरा नूई का नाम सीईओवर्ल्ड मैगजीन की बेस्ट सीईओ इन द वर्ल्ड की  लिस्ट में शामिल किया गया। 
- फोर्ब्स मैगजीन 2008 से 2017 तक इंदिरा नूई का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शुमार करती रही। 

'द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने 'नूई को प्रशासनिक सहयोगी बताया है। उल्लेखनीय है कि इवांका विश्वबैंक के नये प्रमुख के लिए नामांकन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रही हैं।

इस प्रक्रिया से अवगत कुछ लोगों के हवाले से खबर में कहा गया है कि विश्वबैंक प्रमुख के चयन की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है। प्राय: ऐसा होता है कि ऐसे अहम पदों के लिए नामांकन पर अंतिम निर्णय होने तक शुरुआती दावेदार दौड़ से बाहर हो जाते हैं।

ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं थेरेसा मे, जानिए उनके बारे में

हालांकि अब तक यह अस्पष्ट है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा नामित किये जाने पर नूई अपने नामांकन को स्वीकार करेंगी या नहीं।

खबरों के मुताबिक ट्वीट में नूई को 'मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत बताकर इवांका ने पेप्सिको की पूर्व सीईओ का नाम विश्वबैंक के संभावित उत्तराधिकारी के पद के लिए आगे किया है।

विश्वबैंक के वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया है कि वह फरवरी में अपना पद छोड़ देंगे। इसके बाद वह निजी अवसंरचना से जुड़ी निवेश कंपनी से जुड़ेंगे। 

चर्चित चेहरा: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी फेमस हुए कबीर बेदी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें