ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइस बार फरवरी में होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं!

इस बार फरवरी में होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2017-18 से बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित करने की तैयारी में है। इसके साथ ही परीक्षा अवधि को भी कम करने पर विचार हो रहा है। पहले परीक्षा करीब 45 दिन तक...

इस बार फरवरी में होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं!
संवाददाता ,नई दिल्लीWed, 22 Nov 2017 10:59 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2017-18 से बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित करने की तैयारी में है। इसके साथ ही परीक्षा अवधि को भी कम करने पर विचार हो रहा है। पहले परीक्षा करीब 45 दिन तक चलती थी, जिसे अब 30 दिन करने का प्रयास है। अभी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं मार्च की शुरुआत में होती हैं। 

सीबीएसई के अनुसार अप्रैल महीने में छुट्टियों के कारण मूल्यांकन के लिए अनुभवी शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। पहले परीक्षा ले लेने से मूल्यांकन के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक मिल जाएंगे। साथ ही परीक्षाएं जल्दी खत्म होने से परिणाम भी जल्दी आ जाएगा। इससे स्नातक में दाखिले में मदद मिलेगी।

खुशखबरी: 68500 शिक्षक भर्ती में डीएड वालों को मौका मिलेगा

Virtual Counsellor