NEET, JEE दोनों क्रैक, फिर भी MBBS, IIT में एडमिशन नहीं,आखिर धृतिश्मान कहां ले रहे हैं एडमिशन?
जेईई एडवांस की तैयारी कर आईआईटी में एडमिशन लेने का सपना हजारों छात्र देखते हैं। वहीं नीट क्लियर कर MBBS में एडमिशन लेने वाले भी अपने आपको लकी मानते हैं। लेकिन अगर कोई इन दोनों को क्लियर करके भी इन
जेईई एडवांस की तैयारी कर आईआईटी में एडमिशन लेने का सपना हजारों छात्र देखते हैं। वहीं नीट क्लियर कर एमबीबीएस में एडमिशन लेने वाले भी अपने आपको लकी मानते हैं। लेकिन अगर कोई इन दोनों को क्लियर करके भी इनमें एडमिशन न ले तो। जी हां एक ऐसे ही स्टूडेंट्स की हम बात कर रहे हैं धृतिश्मान दत्ता की, उन्होंने जेईई मेन 99.875 पर्सेंटाइल और एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 1422 पाई है। इतनी रैंक से उन्हें आराम से आईआईटी और एमबीबीएस में एडमिशन मिल जाएगा, लेकिन धृतिश्मान इन दोनों में से ही कुछ नहीं करना चाहते। असम के धृतिश्मान दत्ता ने न सिर्फ जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में अच्छी पर्फोर्मेंस दी बल्कि नीट में भी 720 में से 625 स्कोर हासिल किया है। उनके इस स्कोर से उनका किसी भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हो जाता है। लेकिन आप धृतिश्मान के फैसले से सरप्राइज हो जाएंगे। न ही वो एमबीबीएस में एडमिशन लेना चाहते हैं और न ही आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं।
ईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट में नेशनल लेवल पर चौथा स्थान हासिल करने के बाद अब धृतिश्मान ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में एडमिशन लेने की सोची है। आपकोबता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में बीएस डिग्री चार साल और पांच साल बीएस-एमएस ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के एडमिशन होते हैं। NIRF रैंकिंग के अनुसार यह इंस्टीट्यूट देश के दूसरे बेस्ट इंस्टीट्यूट में शामिल है।
इसके अलावा धृतिमान ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 94.2% अंक हासिल किए और अपने राज्य में नौवां स्थान हासिल किया। जब उन्होंने शुरू में जेईई मेन के लिए तैयारी की, तो उनकी बढ़ती रिसर्च को लेकर रुचि और आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट ने उन्हें आईआईटी पर फोकस करने के लिए भी प्रेरित किया। यह IAT 2024 में 18 साल ते धृतिश्मान की पहली कोशिश थी। वह इस साल जेईई मेन के दोनों सत्रों, जेईई एडवांस्ड और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (एनईईटी यूजी) में भी शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि धृतिश्मान दत्ता ने भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2024 में AIR 4 हासिल किया है, जिसका परिणाम 25 जून को घोषित किया गया था।