ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDelhi University में यूजी, पीजी,एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू 

Delhi University में यूजी, पीजी,एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), एम.फिल और पीएच.डी. शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के प्रवेश के लिए घोषणा कर दी है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले ही आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के...

Delhi University में यूजी, पीजी,एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 21 Jun 2020 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), एम.फिल और पीएच.डी. शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के प्रवेश के लिए घोषणा कर दी है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले ही आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के छात्रों के साथ कोटे वाले छात्रों को सूचित कर दिया है कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। बता दें, इस पूरी पंजीकरण प्रक्रिया का विवरण और बाद की प्रक्रिया की पूरी जानकारी सूचना बुलेटिन (बीओआई) पर ऑनलाइन डाउनलोडेबल फॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। जिस आप हाइपरलिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अनुसूची निम्नलिखित तरीके से होगी:

1. अंडर-ग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम्स 20 जून, 2020- 4 जुलाई, 2020
2. स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रम 20 जून, 2020- 4 जुलाई, 2020
3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सुरक्षा और कानून-20 जून, 2020 4 जुलाई, 2020
4. एम.फिल। / पीएच.डी. कार्यक्रम 20 जून, 2020 4 जुलाई, 2020-

दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन ब्रांच, दिल्ली विश्वविद्यालय -2020 के यूजी प्रवेश के लिए निम्नलिखित तारीख और समय पर एक लाइव वेबिनार का आयोजन कर रही है।

1. मंगलवार, 23 जून, 2020 -11.00 बजे-दोपहर 1.00 बजे।
-विवरण इस प्रेस विज्ञप्ति (अनुलग्नक -1) के साथ संलग्न हैं।
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने माता-पिता के साथ 
LIVE WEBINAR में भाग लेकर विश्वविद्यालय के कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया को समझ सकते हैं

इसके अलावा ऑनलाइन हेल्प डेस्क पर दिए गए ईमेल और मोबाइल नंबर भी दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों की सहायता के लिए उपलब्ध है।

E-mails- undergraduate2020@admission.du.ac.in,   pg2020@admission.du.ac.in
Mobile  Numbers- 9899179530,  9971155832, 9311307156, 9149002539, 8595760622, 9311380716

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें