ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरTET Result 2019: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के नतीजे जारी

TET Result 2019: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के नतीजे जारी

TET Result 2019: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड नवंबर 2019 में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के रिजल्ट का इंतजार प्रदेश के...

TET Result 2019: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के नतीजे जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Jan 2020 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

TET Result 2019: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड नवंबर 2019 में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के रिजल्ट का इंतजार प्रदेश के लगभग 57 हजार अभ्यर्थी कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 20 जनवरी, 2020 को आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर परिणाम घोषित किया। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे hpbose.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैंष 

गौरतलब है कि बोर्ड ने नवंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा के सभी 8 विषयों की उत्तर कुंजी 7 दिसंबर को जारी कर दी थी। जिसके बाद बोर्ड ने अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी को लेकर अपनी किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया था। फिलहाल बोर्ड दर्ज करवाई गई सभी आपत्तियों पर जांच करने के बाद इस महीने के आखिर तक टेट का परिणाम घोषित कर सकता है।

इस बार टीजीटी आर्ट्स टेट में 22828, जेबीटी में 11192, भाषा अध्यापक में 5876, पंजाबी में 235, शास्त्री में 2465, टीजीटी मेडिकल में 6058, टीजीटी नॉन मेडिकल में 8519, उर्दू विषय में सिर्फ 73 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे।

Virtual Counsellor