ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरTelangana TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड 12वीं के नतीजे बस कुछ ही देर में, चेक कर पाएंगे tsbie.cgg.gov.in

Telangana TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड 12वीं के नतीजे बस कुछ ही देर में, चेक कर पाएंगे tsbie.cgg.gov.in

TS Telangana Inter Results 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (tsbie) आज 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे आज 3.30 बजे जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स...

Telangana TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड 12वीं के नतीजे बस कुछ ही देर में, चेक कर पाएंगे tsbie.cgg.gov.in
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Jun 2020 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

TS Telangana Inter Results 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (tsbie) आज 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे आज 3.30 बजे जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स नतीजे tsbie.cgg.gov.in , results.cgg.gov,in , manabadi.co.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। 

टीएसबीआईई तेलंगाना बोर्ड ने राज्य सरकार को कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम की रिपोर्ट मंगलवार को सौंप दी। नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स टीएस इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और manabadi.co.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

तेलंगाना के शिक्षा मंत्री पी सबिथा इंद्र रेड्डी नतीजे जारी करने के लिए पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल तेलंगाना बोर्ड ने इंटर पहले और दूसरे साल के नतीजे 18 अप्रैल को जारी कर दिए थे। इससे पहले तेलंगाना बोर्ड की शेष परीक्षाएं 3 जून को आयोजित की गईं थी। बोर्ड ने दूसरे साल का मॉर्डन लैंग्वेज पेपर-2 और ज्योग्राफी पेपर -2 जो 23 मार्च को होने थे, उन्हों भी 3 जून को आयोजित किया गया था। तेलंगाना बोर्ड ग्रेडिंग के आधार पर स्टूडेंट्स को नंबर देगा। ये है ग्रेडिंग सिस्टम; 

Grade A - 75% या इससे ज्यादा, Grade B -60 फीसदी से ज्यादा और 75 फीसदी से कम, Grade C -50 फीसदी से ज्यादा और 60 फीसदी से कम, Grade C - 35 फीसदी से ज्यादा और 50 फीसदी से कम 

तेलंगाना इंटर पहले साल की परीक्षएं 4 मार्च से शुरू हुईं थी और दूसरे साल की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुईं थी। आंकड़ों की मानें तो इंटर के पहले और दूसरे साल की परीक्षाओं में कुल 9 लाख बच्चे शामिल हुए थे। कोरोना वायरस लॉडाउन के कारण इस साल परीक्षाओं का मूल्यांकन में भी देरीहो गई थी। 

तेलंगाना राज्य बोर्ड दो हिस्सों में विभाजित है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन एसएससी परीक्षा जो 10वीं की परीक्षा आयोजित करता है जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं (इंटर फर्स्ट ईयर) व 12वीं के इंटरमीडिएट एग्जाम (इंटर सेकेंड ईयर) आयोजित करता है। 2019 में तेलंगाना बोर्ड एसएससी (10वीं) रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में घोषित हुआ था। एसएससी का पास प्रतिशत 92.43 रहा था। वहीं टीएस इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट एक ही दिन 18 अप्रैल को घोषित हुआ था। फर्स्ट ईयर का पास प्रतिशत 69.8 और सेकेंड ईयर का पास प्रतिशत 65 रहा था।

तेलंगाना बोर्ड 12 वीं (फर्स्ट ईयर) 2020 का रिजल्टतेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट (फर्स्ट ईयर) रिजल्ट 2020

तेलंगाना बोर्ड 12 वीं (सेकंड ईयर) 2020 का रिजल्टतेलंगाना बोर्ड 12 वीं (सेकंड ईयर) 2020 का रिजल्ट

तेलंगाना बोर्ड 12 वीं वोकेशनल (फर्स्ट ईयर) 2020 का रिजल्टतेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट वोकेशनल (फर्स्ट ईयर) रिजल्ट 2020

तेलंगाना बोर्ड 12 वीं वोकेशनल (सेकंड ईयर) 2020 का रिजल्टतेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट वोकेशनल (सेकंड ईयर) रिजल्ट 2020

TS intermediate Result 2020: यूं कर सकेंगे चेक
- आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए अपने कोर्स के लिंक पर क्लिक करें। 
- मांगी गई डिटेल्स डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

 

Virtual Counsellor