ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET 2019: पुलिस कांस्टेबल की मदद से नीट दे सका स्टूडेंट

NEET 2019: पुलिस कांस्टेबल की मदद से नीट दे सका स्टूडेंट

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक पुलिस कांस्टेबल की मदद की बदौलत एक परीक्षार्थी नीट की परीक्षा दे सका। ये परीक्षार्थी रविवार को आयोजित हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपना फोटोग्राफ लाना भूल गया...

NEET 2019: पुलिस कांस्टेबल की मदद से नीट दे सका स्टूडेंट
पीटीआई,कोयम्बटूरMon, 06 May 2019 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक पुलिस कांस्टेबल की मदद की बदौलत एक परीक्षार्थी नीट की परीक्षा दे सका। ये परीक्षार्थी रविवार को आयोजित हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपना फोटोग्राफ लाना भूल गया था। 

परीक्षा केंद्र नेशनल मॉडल स्कूल में सिक्योरिटी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल पी सरवनकुमार ने देखा कि एक परीक्षार्थी बेहद परेशान है और इधर उधर भटक रहा है। पूछने पर छात्र ने बताया कि वह अपनी फोटो लाना भूल गया है जिसके बगैर उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। 

स्थिति को समझते हुए सरवनकुमार ने अपनी जेब से 40 रुपये निकालकर स्टूडेंट को दे दिए और उसे फोटो खिंचाकर लाने के लिए कहा। स्टूडेंट फौरन फोटो खिंचाकर ले आया।

कांस्टेबल द्वारा समय पर की गई इस मदद की हर जगह तारीफ की जा रही है।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें