ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC Phase VIII भर्ती 2020: आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका

SSC Phase VIII भर्ती 2020: आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका

SSC Phase VIII भर्ती 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने फेज-8 भर्ती 2020 (SSC Phase VIII Recruitment 2020) के तहत 1355 पदों के लिए हुई आवेदन प्रक्रिया में आवेदन शुल्क न जमा करा पाने वाले उम्मीदवारों को...

SSC Phase VIII भर्ती 2020: आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 01 Sep 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

SSC Phase VIII भर्ती 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने फेज-8 भर्ती 2020 (SSC Phase VIII Recruitment 2020) के तहत 1355 पदों के लिए हुई आवेदन प्रक्रिया में आवेदन शुल्क न जमा करा पाने वाले उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है। एसएससी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि विज्ञापन संख्या फेज -8 भर्ती के लिए चालान से फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 25-03-2020 थी। लेकिन सरकार ने 25 मार्च 2020 से ही देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया जिसके चलते बहुत से उम्मीदवारों ने आवेदन फीस नहीं जमा करा पाई थी। 

इसी को देखते हुए आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों जिनका ऑनलाइन पूरा नहीं हो पाया उनके लिए एक और मौका दिया जा रहा है। एसएससी ने नया चालान जनरेट रकने के लिए दो दिन लिए आवेदन विंडो खोलने का फैसला किया है। एसएससी की यह विंडो 2 सितंबर को खुल जाएगी। अभ्यर्थी 5 सितंबर तक किसी भी नजदीकी एसबीआई ब्रांच से आवेदन शुल्क का चालान बनवाकर जमा कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की वेबसाइट में रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर सकेंगे। चालान जनरेट करने का लिंक वेबसाइट के कैंडिडेट्स डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगा।

यदि किसी अभ्यर्थी के पास पुराना चालान है और वह जमा नहीं कर पाए तो ऐसी स्थिति में वह निरस्त माना जाएगा। अभ्यर्थियों को नया चालान जनरेट कर फीस जमा करानी होगी। एसएससी ने स्पष्ठ किया है इसके बाद अब दोबारा आवेदन शुल्क जमा कराने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

8वें चरण में अलग-अलग प्रकार के 1355 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। सेलेक्शन पोस्ट की यह भर्ती मैट्रिक, 10+2 और ग्रेजुएशन लेवल के लिए अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की स्क्रुटनी होगी। इसमें योग्य पाए गए उम्मीदवारों को सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। पद की शैक्षिक योग्यता के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, बेसिक अर्थमेटिक स्किल, इंग्लिश लैंग्वेज के दो-दो नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। आठवें चरण की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी।


जानें आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी बातें

आयु सीमा - प्रत्येग पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। कुछ में यह 18 से 25 है, कुछ में 18 से 27 वर्ष तो कुछ में 18 से 30 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी के आयु की गणना 01-01-2020 को होगी। आपको बता दें कि ग्रेजुएशन लेवल पर होने वाली कम्युनिकेशन ऑफिसर के 181 पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष रखी गई है।

आवेदन शुल्क - 100 रुपए मात्र (आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मैस्ट्रो, रुपे क्रेडिट कार्ड यज्ञ डेबिट कार्ड या एसबीआई की शाखाओं में एसबीआई चालान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं )। महिला उम्मदवारों, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन को आवदेन शुल्क नहीं देनी होगी।

एसएससी सेंट्रल रीजन (NR) बिहार और उत्तर प्रदेश के परीक्षा केंद्र : 
सेंट्रल रीजन में बिहार और उत्तर प्रदेश आते हैं। दोनों राज्यों के परीक्षा केंद्र हैं- भागलपुर (3201), मुजफ्फरपुर (3205) , पटना (3206), आगरा (3001), बरेली (3005), कानपुर (3009), लखनऊ (3010), मेरठ (3011), प्रयागराज (3003)।

एसएससी मध्यप्रदेश सब रीजन (MPR) के परीक्षा केंद्र-
बिलासपुर (6202), रायपुर (6204), दुर्गभिलाई (6205), भोपाल (6001), ग्वालियर (6005), इंदौर (6006), जबलपुर (6007), सतना (6014), सागर (6015), उज्जैन (6016)।


एसएससी नॉर्थ रीजन (NR) दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड के परीक्षा केंद्र
दिल्ली (2201), अजमेर (2401), अलवर (2402), भरतपुर (2403), बीकानेर (2404), जयपुर (2405), जोधपुर (2406), कोटा (2407), श्रीगंगानगर (2408), उदयपुर (2409), सीकर (2411), देहरादून (2002), हल्द्वानी (2003), हरिद्वार (2005), रुड़की (2006)।

Virtual Counsellor