ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएसएससी करेगा नॉर्दर्न रीजन में 244 भर्तियां, 24 सितंबर है अंतिम तिथि

एसएससी करेगा नॉर्दर्न रीजन में 244 भर्तियां, 24 सितंबर है अंतिम तिथि

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) नॉर्दर्न रीजन ने विभिन्न तरह के पदों पर कुल 244 रिक्तियां निकाली हैं। एसएससी ने इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की अंतिम...

एसएससी करेगा नॉर्दर्न रीजन में 244 भर्तियां, 24 सितंबर है अंतिम तिथि
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीWed, 06 Sep 2017 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) नॉर्दर्न रीजन ने विभिन्न तरह के पदों पर कुल 244 रिक्तियां निकाली हैं। एसएससी ने इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2017 है।  

कंजर्वेशन असिस्टेंट, पद : 07 (अनारक्षित :03)
पोस्ट कैटेगरी : NR20117 
योग्यता :
मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से 10वीं पास हो। साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। 
वेतनमान : 25,500 रुपये से  81,100 रुपये।  ग्रेड पे 2400 रुपये।

टेक्निकल असिस्टेंट (हिन्दी), पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR20217 
योग्यता :
स्नातक डिग्री हो। इसके तहत हिन्दी और इकोनॉमिक्स अनिवार्य विषय रही हो।
वांछनीय : कृषि संबंधी आंकड़ों को एकत्र करने और उनके संकलन का अनुभव हो।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये। 

साइंटिफिक असिस्टेंट (मेकेनिकल), पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR20317 

योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसी के साथ दो साल का कार्यानुभव हो। या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR20417 

योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो। या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर फॉर रीजनल लैंग्वेज, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
पोस्ट कैटेगरी : NR20517 

भाषा के अनुसार रिक्तियां
असमी : :01
डोगरी : 01
मैथिली : 01
पंजाबी :01
बंगाली : 01
सिंधी : 01
तमिल : 01
योग्यता : संबंधित भाषा में मास्टर डिग्री हो। साथ ही स्नातक स्तर पर हिन्दी और इंग्लिश भाषा को अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो। या हिन्दी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही स्नातक स्तर पर इंग्लिश और संबंधित क्षेत्रीय भाषा को विषय के रूप में पढ़ा हो। 
वांछनीय : अनुवाद/अप्लाइड लिंग्विस्टिक/फंक्शनल हिन्दी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर, पद :01
पोस्ट कैटेगरी : NR20617 

योग्यता : जूलॉजी विषय के साथ बीएससी डिग्री हो। साथ ही वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा प्रदत्त वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट हो। या समकक्ष हो। 
वांछनीय : संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR20717 

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रोनॉमी विषय के साथ एग्रीकल्चर में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। या बॉटनी/जूलॉजी/केमिस्ट्री में बीएससी डिग्री हो। इसके साथ ही फॉरेज प्रोडक्शन में स्पेशलाइजेशन के साथ डेयरिंग में एमएससी हो। या एग्रीकल्चर में बीएससी हो। साथ ही फॉडर डवलपमेंट में दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

इंवेस्टिगेटर (लैंग्वेज), पद : 02 (अनारक्षित :01)
पोस्ट कैटेगरी : NR20817 

योग्यता : लिंग्विस्टिक में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का अनुभव हो।
आयुसीमा (उपरोक्त सात पद ) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।  

टेक्निकल क्लर्क (इकोनॉमिक्स), पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR20817 

योग्यता :  12वीं की परीक्षा पास की हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट, पद : 07 (अनारक्षित :04)
पोस्ट कैटेगरी : NR21017 

योग्यता : 10 वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।  
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 
वेतनमान : 19,900 रुपये से  63,200 रुपये।  ग्रेड पे 1900 रुपये।

जूनियर एनालिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR21117 
योग्यता :
सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/क्रिमिनोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 

सब एडिटर (हिन्दी), पद :01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR21217 

योग्यता : एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। साथ ही 12वीं कक्षा तक हिन्दी पढ़ी हो। कृषि से संबंधित विषयों पर लेख लिखने, संपादित करने और संकलन करने का दो साल का अनुभव हो। 
वांछनीय : जर्नलिज्म में डिप्लोमा हो। साथ ही एग्रीकल्चर में एमएससी हो। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

केमिकल असिस्टेंट, पद : 167 (अनारक्षित :79)
पोस्ट कैटेगरी : NR21317 

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से केमिस्ट्री में स्नातक डिग्री प्राप्त हो। साथ ही केमिकल एनालिसिस/रिसर्च में दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR21417 

योग्यता : लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में स्नातक डिग्री हो। पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव प्राप्त हो।
वांछनीय : कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा हो। 
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।  

रिसर्च असिस्टेंट (इनवायरन्मेंट), पद : 03 
पोस्ट कैटेगरी : NR21517 

योग्यता : इनवायरन्मेंटल साइंस/अर्थ साइंस/बॉटनी/जूलॉजी/ केमिस्ट्री/ बायोकेमिस्ट्री/बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। या इनवायरन्मेंटल साइंस/बायोटेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।  

रिसर्च इंवेस्टिगेटर (फॉरेस्ट्री), पद : 01
पोस्ट कैटेगरी : NR21617 

योग्यता :  स्टेटिस्टिक्स/ऑपरेशंस रिसर्च/फॉरेस्ट्री/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/ मैथमेटिक्स या एग्रीकल्चर में मास्टर डिग्री हो। इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथमेटिक्स और एग्रीकल्चर के साथ स्टेटिस्टिक्स विषय भी पढ़ा हो। या फॉरेस्ट मैनेजमेंट में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा हो। साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में एक साल का अनुभव हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।  

सीनियर ज्योग्राफर, पद : 01
पोस्ट कैटेगरी : NR21717 

योग्यता :  ज्योग्राफी में मास्टर डिग्री हो। पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव प्राप्त हो। 
आयुसीमा (उपरोक्त सात पद ) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 

अपर डिविजन क्लर्क, पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR21817 

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक हो। कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, पद :02
पोस्ट कैटेगरी : NR21917 

भाषा के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
हिन्दी : 01

योग्यता : हिन्दी में मास्टर डिग्री हो। या संस्कृत में मास्टर डिग्री हो। साथ ही स्नातक स्तर पर हिन्दी विषय के तौर पर पढ़ी हो। स्नातक स्तर पर इंग्लिश अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ी हो। 

तेलुगु: 01
योग्यता :
संबंधित भाषा में मास्टर डिग्री हो। साथ ही स्नातक स्तर पर हिन्दी और इंग्लिश अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ी हो। या हिन्दी में मास्टर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर इंग्लिश और संबंधित क्षेत्रीय भाषा विषय के तौर पर पढ़ी हो। 
वांछनीय : अनुवाद/अप्लाइड लैंग्विस्टिक/जर्नलिज्म में डिप्लोमा हो। साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन साल का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 

साइंटिफिक असिस्टेंट (जीसीएस कैडर), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
पोस्ट कैटेगरी : NR22017 

योग्यता : जूलॉजी/एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से  20,200 रुपये।  ग्रेड पे 2800 रुपये।

सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर), पद : 12 (अनारक्षित : 09)
पोस्ट कैटेगरी : NR22117 

योग्यता : जूलॉजी/एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर में बीएससी हो। या हॉर्टिकल्चर स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर में एमएससी हो। या लैंडस्केपिंग/आर्किटेक्चर फ्लॉरिकल्चर में एसएससी हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 

स्टॉकमैन, पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR22217 

योग्यता : 12वीं पास हो। लाइव स्टॉक में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 रुपये से  20,200 रुपये।  ग्रेड पे 1900 रुपये।

असिस्टेंट (अकाउंट्स एंड स्टेटिस्टिकल) पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पोस्ट कैटेगरी : NR23217 

योग्यता : मैथ्स/स्टेटिस्टिक्स/कॉमर्स/इकोनॉमिक्स में स्नातक डिग्री हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 29,200 से  92,300 रुपये।

इंवेस्टिगेटर (एसएस), पद : 04 (अनारक्षित :02)
पोस्ट कैटेगरी : NR22417 

योग्यता : गांवो में अनुसूचित जाति/जनजाति स्पेशलाइजेशन के  साथ एंथ्रोपोलॉजी/सोशियोलॉजी में मास्टर डिग्री हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।  

असिस्टेंट ऑर्कियोलॉजिस्ट, पद : 12 (अनारक्षित :09)
पोस्ट कैटेगरी : NR22517 

योग्यता : भारतीय इतिहास में मास्टर डिग्री हो। इसमें प्राचीन भारतीय इतिहास या मध्यकालीन भारतीय इतिहास एक विषय रहा हो। या ऑर्कियोलॉजी/एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। इसमें स्टोन ऐज आर्कियोलॉजी एक विषय रहा हो। या 
- जूलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। इसमें प्लाइस्टसीन जूलॉजी विषय रहा हो। या
- संस्कृत/पाली/अरबी/प्राकृत/पारसी/तमिल/तेलुगु/मलयालम/कन्नड़ या हिस्ट्री ऑफ आर्ट में मास्टर डिग्री हो। इसमें प्राचीन या मध्यकालीन इतिहास एक विषय रहा हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।   

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
पोस्ट कैटेगरी : NR22617

योग्यता : केमिस्ट्री या फिजिक्स में एमएससी हो। साथ ही डाक्युमेंट, हैंडराइटिंग और टाइप्क्रिरप्ट के क्षेत्र में एक साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 

सीनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी), पद : 01 (अनारक्षित) 
पोस्ट कैटेगरी : NR22717

योग्यता : बैचलर डिग्री हो। इसके तहत इंग्लिश और हिन्दी को अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या दोनों में से एक मुख्य विषय रहा हो।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लॉ की डिग्री प्राप्त की हो।
- कानून से जुड़े मामलों और अनुवाद  में दो साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 

चयन प्रक्रिया ः योग्य अभ्यर्भियों का चयन ओएमआर/ कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

परीक्षा का प्रारूप

  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के जुड़े चार भाग होंगे। 
  • परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे, जिनके लिए 200 अंक निर्धारित होंगे। यानी एक साल दो अंक का होगा।
  • प्रत्येक भाग से 25 सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।  प्रत्येक गलत जवाब पर  0.50 अंक काट लिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क

  • 100 रुपये। इसका भुगतान एसबीआई नेट-बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिड कार्ड से कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा एसबीआई चालान के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है। 
  • एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। 

यहां देखें नोटिफिकेशन

  • वेबसाइट (www.sscnr.net.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर मौजूद  नोटिस टैब पर क्लिक करें। 
  • यहां NOTICE FOR SELECTION POST 2017, ADVERTISEMENT NO. NR/2/2017 लिंक पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें।

आवेदन प्रक्रिया 

  • वेबसाइट (http://ssconline.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां मौजूद ‘सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन (फेस-V), 2017’ वाले बॉक्स में जाएं। इसमें दिए गए ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के दो पार्ट हैं- पहला रजिस्ट्रेशन पार्ट और दूसरा एप्लीकेशन पार्ट है।
  • सबसे पहले ‘रजिस्ट्रेशन पार्ट’ सेक्शन में जाएं।  फिर इसमें दिए गए ‘रजिस्टर’ टैब पर क्लिक करें।  अब मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘एंटर’ बटन पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्रदर्शित होगा। इसे नोट कर लें। 
  • फिर यहां पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (4 से 12 केबी) और सिग्नेचर (1 से 12 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। 
  • इसके बाद ‘एप्लीकेशन पार्ट’ सेक्शन में जाएं। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और टेक्स्ट दर्ज करें। फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर फॉर्म में मांगी गई अन्य सभी जानकारियां दर्ज करें। इसमें मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें। इसके बाद ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ‘पेमेंट’ विंडो खुल जाएगी। अब शुल्क का भुगतान करें। 
  • अब आवेदक प्रिंट ऑप्शन पर जाकर आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें। फिर उस पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
  •  इसे एक लिफाफे में रखकर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज दें।

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट
द रीजनल डायरेक्टर (एनआर), स्टाफ सलेक्शन कमिशन, नॉर्दर्न रीजन, ऑफिस ऑफ नॉर्दर्न रीजन, ब्लॉक नंबर-12, केंद्रीय कार्यालय परिसर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 24 सितंबर 2017
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 03 अक्टूबर 2017

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.ssconline.nic.in, www.sscnr.net.in

जरूरी सूचनाएं 

  • योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए आवेदन फॉर्म और परीक्षा शुल्क का भुगतान अलग-अलग करना होगा। 
  • इसके साथ ही प्रत्येक पद के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी को रीजनल कार्यालय में भेजना होगा।
  • आयु, अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 24 सितंबर को आधार तिथि माना जाएगा। 
  • अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी आवेदकों को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें