ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई परीक्षा 2019 के मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

SSC दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई परीक्षा 2019 के मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

SSC SI in Delhi Police, CAPF & ASI in CIPF 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पुलिस (CAPF) में सब इंस्पेकटर व सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती परीक्षा 2019 में सफल...

SSC दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ एसआई परीक्षा 2019 के मेडिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 11 Oct 2021 03:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

SSC SI in Delhi Police, CAPF & ASI in CIPF 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पुलिस (CAPF) में सब इंस्पेकटर व सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती परीक्षा 2019 में सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी एसआई परीक्षा 2019 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एसएससी किसी भी रीजनल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलो कर सकते हैं।

एसएससी मध्यप्रदेश के अभ्यर्थी वेबसाइट www.sscmpr.org से अपना स्टेटस/ई-कॉललेटर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक भी देख सकते हैं-

SSC SI in Delhi Police, CAPF & ASI in CIPF 2019 Medical Test Admit Card Link

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ ( CAPF ) में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की पेपर-1 की लिखित परीक्षा 9 दिसंबर 2019 से 13 दिसंबर 2019 के बीच और 30 दिसंबर, 2019 को हुई थी। इसके बाद पेपर-2 की परीक्षा आयोजित की गई थी। पेपर -1 में 2,63,904 उम्मीदवार बैठे थे।

एसएससी एसआई और एएसआई भर्ती 2019 के तहत दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की कुल 211 पद हैं। पुरुषों के लिए सब इंस्पेक्टर की कुल 132 वैकेंसी है। जबकि महिलाओं के लिए 79 वैकेंसी है। वहीं सीएपीएफ (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीसी, सीआईएसएफ) में सब इंस्पेक्टर की 2534 वैकेंसी है। यानी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ मिलाकर  सब-इंस्पेक्टर की कुल 2745 भर्तियां हैं। इनमें पुरुषों के लिए 2365 और महिलाओं के लिए 169 वैकेंसी है।

Virtual Counsellor