ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC SI CAPF CPO Exam 2020 : जानें यूपी और बिहार के कितने अभ्यर्थियों ने दी एसएससी एसआई भर्ती परीक्षा

SSC SI CAPF CPO Exam 2020 : जानें यूपी और बिहार के कितने अभ्यर्थियों ने दी एसएससी एसआई भर्ती परीक्षा

SSC SI CAPF CPO Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सब इंस्टपेक्टर और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा-2020 बुधवार को पूरी हुई। ऑनलाइन मोड पर यह परीक्षा 14 जनपदों के 79...

SSC SI CAPF CPO Exam 2020 : जानें यूपी और बिहार के कितने अभ्यर्थियों ने दी एसएससी एसआई भर्ती परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 26 Nov 2020 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

SSC SI CAPF CPO Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सब इंस्टपेक्टर और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा-2020 बुधवार को पूरी हुई। ऑनलाइन मोड पर यह परीक्षा 14 जनपदों के 79 परीक्षा केन्द्रों पर पूरी हुई। परीक्षा के लिए एक लाख 53 हजार 467 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।  33.57 फीसदी यानि 50 हजार 712 ने परीक्षा दी। 

दो पालियों में हुई परीक्षा में यूपी के अभ्यर्थियों की उपस्थिति 32.57% एवं बिहार के अभ्यर्थियों की उपस्थिति 34.02 फीसदी रही। प्रयागराज में 36.49, आगरा में 32.77, अलीगढ़ में 24.07 गोरखपुर में 30.14, झांसी में  31.36, कानपुर में 30.10, लखनऊ में 32.75, मेरठ में 39.62, वाराणसी में 27.62 फीसदी शामिल हुये। 

आयोग ने भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर से 25 नवंबर तक किया। 

पहले पेपर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को  शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल होने वाले दूसरे पेपर की परीक्षा और मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगे। दूसरे पेपर की परीक्षा एक मार्च 2021 को होगी। 

Virtual Counsellor