ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC : सिर्फ 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी कर्मचारी चयन आयोग की यह भर्ती परीक्षा

SSC : सिर्फ 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी कर्मचारी चयन आयोग की यह भर्ती परीक्षा

SSC Recruitment Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी भर्ती के लिए गुरुवार को परीक्षा हुई। 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्ष दी। जबकि 62 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी।

SSC : सिर्फ 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी कर्मचारी चयन आयोग की यह भर्ती परीक्षा
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,प्रयागराजFri, 18 Nov 2022 03:29 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी भर्ती के लिए गुरुवार को परीक्षा हुई। 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्ष दी। जबकि 62 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। इस परीक्षा में यूपी और बिहार के 85486 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। यूपी में 37.11 और बिहार में 39. 87 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। शुक्रवार को 18 शहरों में 86 केंद्रों पर होगी परीक्षा लखनऊ में 16, पटना में 14, वाराणसी में 12, प्रयागराज, आगरा, कानपुर में सात, मुजफ्फरपुर में पांच, बरेली, मेरठ में तीन, गोरखपुर, झांसी, रांची में दो, अलीगढ़, आरा, भागलपुर, धनबाद, मुरादाबाद, पूर्णिया में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं।

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जल्द
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड बहुत जल्द एसएससी की विभिन्न रीजनल वेबसाइट्स पर जारी होने वाले हैं। एसएससी के कई रीजन एडमिट कार्ड से पहले सीजीएल अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर चुके हैं। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा के पहले चरण का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा। इस  भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसएससी की ओर से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में 20,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। लाखों युवाओं ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है।  इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से 13 अक्टूबर 2022 आयोजित की गई थी। 

इस बार एसएसएसी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है लेकिन पहले चरण के एग्जाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पूर्व की तरह जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, जनरल अवेयरनेंस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड तथा इंग्लिश कांप्रिहेंशन के 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा यानी पूरी परीक्षा 200 नंबर की होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें