ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC MTS Result 2020: परिणाम जारी, 3887 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

SSC MTS Result 2020: परिणाम जारी, 3887 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) कर्मचारी परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकाारिक वेबसाइट ssc.nic

SSC MTS Result 2020:  परिणाम जारी, 3887 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 15 Oct 2022 10:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

SSC MTS Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) कर्मचारी परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वह आधिकाारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) कर्मचारी परीक्षा, 2020 के पेपर- II का परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया गया था। कुल 9754 उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया में उपस्थित होने के लिए योग्य थे।

कुल 3887 उम्मीदवारों ने विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए अर्हता प्राप्त की है।

एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट लिंक भी नीचे 18 से 25 साल और 18 से 27 साल के लिए दिया गया है। कुल चयनित उम्मीदवारों में से 3196 की आयु 18 से 25 वर्ष से कम है और शेष 691 की आयु 18 से 27 वर्ष से कम है।

परिणाम नोटिस के अनुसार, “दोनों आयु वर्ग के लिए योग्य उम्मीदवारों को पहले 18-25 वर्ष के आयु वर्ग में माना गया है। उम्मीदवारों को केवल उन राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की रिक्तियों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी वरीयता दी है। परीक्षा की सूचना के अनुसार केवल वैध प्राथमिकताओं पर विचार किया गया है।"

SSC MTS Result Download Link for 18 to 25 years

SSC MTS Result Download Link for 18 to 27 years

SSC Multi Tasking (Non-Technical) final result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2-  होम पेज पर जाकर 'Result’  लिंक पर जाएं।

स्टेप 3- अब ‘OTHER’  सेक्शन में जाएं।

स्टेप 4-  SSC MTS फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपके सामने होगी।

स्टेप 5- इसे ओपन करें और सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट देखें।

आयोग ने विभिन्न कारणों से 30 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए हैं। कुल 3887 उम्मीदवारों ने विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए अर्हता प्राप्त की है। मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) कर्मचारी परीक्षा, 2020 के पेपर- II का परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया गया था। कुल 9754 उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया में उपस्थित होने के लिए योग्य थे।

SSC MTS Result 2022: जानें- टाई-ब्रेकिंग मानदंड

- पेपर- II में कुल अंक।

- जन्म तिथि यानी उम्र में बड़े उम्मीदवार को वरीयता मिलती है।

- नामों का वर्णानुक्रमिक क्रम

SSC, SSC MTS 2020 मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय के भीतर जारी करेगा। एसएससी ने कहा, "चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।"

 

 

Virtual Counsellor