ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC MTS Marks : एसएससी एमटीएस फाइनल आंसर-की जारी, इस Link से डाउनलोड कर सकेंगे मार्क्स

SSC MTS Marks : एसएससी एमटीएस फाइनल आंसर-की जारी, इस Link से डाउनलोड कर सकेंगे मार्क्स

SSC MTS Marks : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 2020 पेपर-1 की फाइनल आंसर-की और क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी 13 अप्रैल तक इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।...

SSC MTS Marks : एसएससी एमटीएस फाइनल आंसर-की जारी, इस Link से डाउनलोड कर सकेंगे मार्क्स
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 04:30 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

SSC MTS Marks : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 2020 पेपर-1 की फाइनल आंसर-की और क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी 13 अप्रैल तक इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आज एसएससी एमटीएस के मार्क्स भी जारी होने हैं। यह मार्क्स इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्हीं के आधार पर फाइनल सेलेक्शन लिस्ट बनेगी। पेपर-2 महज क्वालाइंग होगा। अभ्यर्थी 14 मार्च से 13 अप्रैल के बीच ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर व रजिस्टर्ड पासवर्ड डालकर अपने मार्क्स देख सकेंगे। 

आयोग ने 4 मार्च को एमटीसी पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया था। पेपर-1 में 18480, ओबीसी 11600, ईडब्ल्यूएस के 3070, एससी 3590, एसटी 2980 समेत कुल 44680 अभ्यर्थियों को पेपर-टू के लिए सफल घोषित किया गया है। 

SSC MTS 

एमटीएस पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। पेपर-2 में अनारक्षित वर्ग को 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 35 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे। यह डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे। 

पेपर-2 के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा। पेपर-1 में परफॉरमेंस के आधार पर अभ्यर्थी द्वारा चुने राज्य के वरीयता क्रम व उनके आयु वर्ग (18-25 व 18-27) को ध्यान में रखते हुए फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें