ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC MTS : एमटीएस में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक धराया

SSC MTS : एमटीएस में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक धराया

SSC MTS : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा 2019 (एमटीएस) शुक्रवार से शुरू हो गई। परीक्षा ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित हो रही है। लखनऊ के एक परीक्षा केंद्र पर एक...

SSC MTS : एमटीएस में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक धराया
मुख्य संवाददाता,प्रयागराजSat, 03 Aug 2019 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

SSC MTS : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा 2019 (एमटीएस) शुक्रवार से शुरू हो गई। परीक्षा ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित हो रही है। लखनऊ के एक परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा गया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एमटीएस केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। दो अगस्त से शुरू हुई परीक्षा 22 अगस्त तक चलेगी। एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 1248183 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 19 शहरों में 107 केंद्र बनाए गए हैं। क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि पहले दिन तीन शिफ्ट में 97773 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 51524 यानी 52.70 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए।

सबसे ज्यादा उपस्थिति बिहार के पटना में बनाए गए केंद्रों पर रही, जहां 60.97 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पूर्णिया में 59.26, आरा में 58.41, मुजफ्फरपुर में 58.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। आगरा में 49.51, अलीगढ़ में 55.18, प्रयागराज में 48.15, बरेली में 47.34, गोरखपुर में 46.66, झांसी में 53.60, कानपुर में 49.91, लखनऊ में 44.52, मेरठ में 47.57, मुरादाबाद में 54.62, वाराणसी में 48.05, मुजफ्फरनगर में 41.59, भागलपुर में 54.35, दरभंगा में 51.04, औरंगाबाद में 50.14 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Virtual Counsellor