ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएसएससी कर्नाटक केरल रीजन में करेगा 183 भर्तियां

एसएससी कर्नाटक केरल रीजन में करेगा 183 भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कर्नाटक केरल रीजन में ग्रुप-‘बी’के  कुल 183 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां कई तरह के पदों पर की जाएंगी। एसएससी चयनित...

एसएससी कर्नाटक केरल रीजन में करेगा 183 भर्तियां
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSat, 20 May 2017 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कर्नाटक केरल रीजन में ग्रुप-‘बी’के  कुल 183 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां कई तरह के पदों पर की जाएंगी। एसएससी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में कर्नाटक केरल रीजन के लिए करेगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों इसके लिए अगले महीने की सात तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें : पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट (लीगल), पद : 03 (अनारक्षित-02)
योग्यता 
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री हो। 
-केंद्र सरकार या राज्य सरकार या पब्लिक सेक्टर के कानूनी मामलों में दो साल का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

जूनियर इंजीनियर (क्वालिटी एश्योरेंस), पद : 106 (अनारक्षित-54)
 योग्यता 
-बीएससी डिग्री हो। स्नातक में फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एक विषय के रूप में शामिल हो। या
-इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल/ कंप्यूटर/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो। 
-इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल/ कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रोडक्शन या डेवलपमेंट या क्वालिटी एश्योरेंस में एक साल का अनुभव हो। 

ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-I, पद : 01 (एससी)
 योग्यता  
12वीं की परीक्षा पास हो। साथ ही इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। 

फार्म मैनेजर, पद : 03 (अनारक्षित-02)
योग्यता : वेटरिनेरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री में बैचलर डिग्री हो। 

जूनियर इंजीनियर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। साथ ही सर्वे एंड डिजाइन में दो साल का अनुभव प्राप्त हो। 
अधिकतम आयु (उपर्युक्त पांच पद) : 30 वर्ष। 

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 07 (अनारक्षित-04)
योग्यता : फॉरेस्ट रेंजर कोर्स में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या साइंस या कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हो। 
अधिकतम आयु : 28 वर्ष। 
टेक्सटाइल डिजाइनर, पद : 01 (ओबीसी)
योग्यता : टेक्सटाइल डिजाइन या फाइन आर्ट्स में बैचलर डिग्री हो। फाइन आर्ट्स में बैचलर डिग्री होने पर टेक्सटाइल डिजाइन को विषय के रूप में पढ़ा हो या 
फाइन आर्ट्स में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। 

टेक्निकल सपरिंटेंडेंट (वीभिंग), पद : 01 (ओबीसी)
 योग्यता  
-टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री या हैंडलूम टेक्नोलॉजी या हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। 
-संबंधित क्षेत्र में डिग्री होने पर दो साल या डिप्लोमा होने पर तीन साल का अनुभव प्राप्त हो।
ऑफिस सुपरिंटेंडेंट, पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता : बैचलर डिग्री और एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंट्स एवं बजट मैटर में दो साल का अनुभव प्राप्त हो। 

इंस्ट्रक्टर (मरीन इंजीनियरिंग), पद : 01 
 योग्यता 
-मरीन इंजीनियरिंग या मेकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। 
-मरीन डीजल के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। 
अधिकतम आयु (उपर्युक्त चार पद): 30 वर्ष। 
वेतनमान (उपर्युक्त नौ पद)  : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

टेक्निकल क्लर्क (इकोनॉमिक्स), पद : 01 (एसटी)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये। 
योग्यता : बारहवीं की परीक्षा पास हो। 
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।  

फोरमैन (हॉर्टिकल्चर), पद : 02 
योग्यता : एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर में बीएससी डिग्री हो। आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये। 

असिस्टेंट डिजाइनर, पद : 10 (अनारक्षित-07)
योग्यता : फैशन डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। 
वेतनमान : सातवें वेतन आयोग के अनुसार 

डिप्टी रेंजर, पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता : बारहवीं पास हो।  साथ ही फॉरेस्ट सर्वे या फॉरेस्ट रिसोर्स सर्वे में दो साल का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतन : 25,000 रुपये।
असिस्टेंट इंजीनियर, पद : 03 (अनारक्षित
योग्यता: मेकेनिकल/ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/ कारपेट टेक्नोलॉजी/ लेदर टेक्नोलॉजी/ केमिकल टेक्नोलॉजी/ प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हो। 
जूनियर केमिस्ट्र, पद : 03 (अनारक्षित)
 योग्यता : केमिस्ट्री/ डेयरी केमिस्ट्री/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। 
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दो पद) : 30 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये। 
मेडिकल अटेंडेंट, पद : 14 (अनारक्षित-07)
 लेडी मेडिकल अटेंडेंट, पद : 08 (अनारक्षित-05)
योग्यता (उपर्युक्त दो पद) 
-दसवीं की परीक्षा पास हो। 
-प्राथमिक उपचार में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल। 
लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता 
-बारहवीं पास हो। 
-लैबोरेटरी के काम में तीन साल का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 25 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये। 
टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : बीएससी (बायोलॉजी) डिग्री। 
अधिकतम आयु : 27 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।

चयन प्रक्रिया
-ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड मोड) के माध्यम से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। 
ऑनलाइन परीक्षा का प्रारूप
-परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। 
-प्रश्न पत्र में जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल), जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
-प्रश्नों की संख्या 200 होगी। प्रत्येक विषय से 50-50 अंकों के प्रश्न रहेंगे। 
-सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा।
-परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी।
-मेरिट लिस्ट कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। 

 परीक्षा शुल्क 
-100 रुपये। शुल्क का भुगतान एसबीआई नेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा।
-एससी/ एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। 
यहां देखें नोटिफिकेशन
-वेबसाइट  के होमपेज पर जाएं। 
-होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट नोटिस फॉर एडवर्टाइजमेंट नंबर : केकेआर-1/ 2017...लास्ट डेट फॉर एप्लीकेशन इज 07-06-2017’ लिंक पर क्लिक करें। 
-इस तरह पद से संबंधित खुलने वाले विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें।
जरूरी सूचना
-जूनियर इंजीनियर (क्वालिटी एश्योरेंस) के कुल 106 पदों में से 35 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स/ रडार सिस्टम डिसप्लिन और 71 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स डिसप्लिन के उम्मीदवारों से भरी जाएंगी।
-योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए आवेदन फॉर्म और परीक्षा शुल्क का भुगतान अलग-अलग करना होगा। इसके साथ ही प्रत्येक पद के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी को रीजनल कार्यालय में भेजना होगा।
-आयु, अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 07 जून को आधार तिथि माना जाएगा। 
-अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी आवेदकों को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।

आवेदन प्रक्रिया
-ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले वेबसाइट  लॉगइन करें। 
-ऑनलाइन आवेदन के दो पार्ट हैं- पहला रजिस्ट्रेशन पार्ट और दूसरा एप्लीकेशन पार्ट है।
-इसके बाद होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट फॉर एसएससी सलेक्शन पोस्ट, 2017' के नीचे मौजूद 'क्लिक टू अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें।
-खुलने वाले नए वेबपेज पर रजिस्ट्रेशन पार्ट में 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। यहां उम्मीदवार को अपनी मूलभूत जानकारियां को दर्ज करने के साथ अपनी फोटो एवं सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
-रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त लिंक से अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करें। परीक्षा प्रक्रिया के पूरा होने तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए गए फोटोग्राफ की दस कॉपी को संभाल कर रखें। फोटोग्राफ जेपीजी फॉर्मेट में और उसका आकार 4 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए।
- फोटो के साथ अपने सिग्नेचर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें। सिग्नेचर फाइल का आकार 1 से 12 केबी के बीच और वह जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
-रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी तरह की गलत जानकारी के दर्ज होने पर उम्मीदवार प्राप्त लिंक से गलती में सुधार कर सकते हैं।
-रजिस्ट्रेशन के फलस्वरूप प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए 'अप्लाई पार्ट' में रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-खुलने वाले फॉर्म में परीक्षा केंद्र, शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट प्रेफरेंस और आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारियों को एक-एक कर दर्ज करें।
-अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
-इस तरह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
-आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें।
-इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
-अब इन सभी को एक लिफाफे में रखकर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज दें।
यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट 
द रीजनल डायरेक्टर, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), कर्नाटक केरल रीजन, फर्स्ट फ्लोर, 'ई'-विंग, केंद्रीय सदन, कोरमंगला, बेंगलुरु-560034
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 जून 2017
डाक से आवेदन पहुंचने की की अंतिम तिथि : 16 जून 2017

Virtual Counsellor