ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC JHT result 2019 : 2041 ने पेपर-1 में पाई सफलता, नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

SSC JHT result 2019 : 2041 ने पेपर-1 में पाई सफलता, नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने  Junior Hindi Translator Paper 1 Result घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 15,573 उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था, जिसमें 2,041 अभ्‍यर्थ‍ियों ने...

SSC JHT result 2019 : 2041 ने पेपर-1 में पाई सफलता, नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Mon, 25 Mar 2019 09:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने  Junior Hindi Translator Paper 1 Result घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 15,573 उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था, जिसमें 2,041 अभ्‍यर्थ‍ियों ने क्‍वालिफाई किया है।

यह परीक्षा जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्‍यापक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का अयोजन 13 जनवरी को किया गया था।

सामान्‍य श्रेणी के लिए कट-ऑफ 117.75 है। वहीं SC और ST श्रेणी के लिए 100.50 और 86.50 अंक क्रमश: होंगे। बात दें कि यह नतीजे फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किए गए हैं।

परीक्षा में हिस्‍सा लेने वाले उम्‍मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की के साथ ही अंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी कर दिए जाएंगे।

SSC JHT पेपर 1 में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डिस्क्रिप्‍ट‍िव पेपर में बैठने का मौका मिलेगा। यह पेपर 200 अंकों का होगा। 

पेपर 1 के परिणाम आयोग की आधिकारित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। एसएससी केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा, रेलवे बोर्ड, सशस्त्र बल मुख्यालय और केंद्रीय माध्यमिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुवादक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें