SSC JHT Exam 2022 : एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस जारी
SSC JHT Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। एसएससी की ओर से 3 फरवरी को जारी नोटिस में कहा ग

इस खबर को सुनें
SSC JHT Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। एसएससी की ओर से 3 फरवरी को जारी नोटिस में कहा गया है कि जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 23 जनवरी 2023 को नोटिस जारी कर पेपर-2 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस सब्मिट करने का मौका दिया गया था।
SSC JHT Exam 2022 Related Notice
लेकिन आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए अब ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस सब्मिट करने के लिए 4 फरवरी तक के लिए फिर से लिंक एक्टिवेट किया गया है। जिन लोगों ने अभी तक ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस सब्मिट नहीं कर पाए उन्हें के लिए यह आखिरी मौका है। ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस न सब्मिट करने वाले अभ्यर्थियों के नाम फाइनल मेरिट लिस्ट या फाइनल सेलेक्शन दौरान किसी तरह के प्रिफरेंस की मांग स्वीकार नहीं की जाएगी।
ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस सब्मिट करने के बाकी नियम 23 जनवरी को जारी हुए नोटिस के अनुसार रहेंगे। एसएससी जेएचटी 2022 के नियमों में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर को एसएससी ने एक शेड्यूल स्टाफ सेलेक्शन कमिशन पर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर-2 की परीक्षा 11 दिसबंर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 3224 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया था।