ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC JE Final Answer Key : एसएससी जेई भर्ती 2019 पेपर-1 की फाइनल आंसर-की जारी

SSC JE Final Answer Key : एसएससी जेई भर्ती 2019 पेपर-1 की फाइनल आंसर-की जारी

SSC JE Final Answer Keys : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-1 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर...

SSC JE Final Answer Key : एसएससी जेई भर्ती 2019 पेपर-1 की फाइनल आंसर-की जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 09 Mar 2021 09:29 AM
ऐप पर पढ़ें

SSC JE Final Answer Keys : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-1 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर फाइनल आंसर-की और क्वेश्चन पेपर चेक कर सकते हैं। एसएससी ने नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थी 28 मार्च 2021 (शाम 6 बजे तक) तक आंसर-की देख सकेंगे। 

Direct Link - SSC JE Final Answer Keys 

गौरतलब है कि आयोग ने 1 मार्च को जेई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग व कॉन्ट्रेक्ट्स) भर्ती परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसमें 5681 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब ये सफल अभ्यर्थी 21 मार्च को संभावित पेपर-2 में शामिल होंगे। पेपर-1 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 27 से 30 अक्तूबर 2020 तक देशभर में कराई गई थी। बिहार के केंद्रों पर 10 व 11 दिसंबर को परीक्षा हुई थी। सिविल इंजीनियरिंग शाखा के लिए 4750 जबकि इलेक्ट्रिकल व मेकैनिकल इंजीनियरिंग के लिए 931 अभ्यर्थी दूसरे पेपर के लिए सफल हुए। 

आपको बता दें कि देशभर से इस परीक्षा में 7,64,331 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें मध्य क्षेत्र के यूपी के 1,28,480 और बिहार के 40,105 परीक्षार्थी हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा आगरा, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में आयोजित की गई। सबसे अधिक 13 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं। वाराणसी में 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी जबकि प्रयागराज में 8 केंद्र बनाए गए थे।
 

Virtual Counsellor