ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएसएससी जेई 2018 का फाइनल रिजल्ट 20 दिसम्बर को होगा जारी

एसएससी जेई 2018 का फाइनल रिजल्ट 20 दिसम्बर को होगा जारी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से हुई प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पांच परीक्षाओं के परिणाम की प्रस्तावित तिथियां घोषित की...

एसएससी जेई 2018 का फाइनल रिजल्ट 20 दिसम्बर को होगा जारी
कार्यालय संवाददाता,प्रयागराजWed, 02 Dec 2020 06:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से हुई प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पांच परीक्षाओं के परिणाम की प्रस्तावित तिथियां घोषित की हैं। प्रस्तावित परिणाम तारीखों के अनुसार की एसएससी जेई-2018 का अंतिम परिणाम 20 दिसम्बर 2020 को जारी किया जाएगा। आयोग पहले ही जेई-2018 के पेपर 1 और पेपर 2 का परिणाम जारी कर चुका है। जिसमें 4500 अभ्यर्थियों को चयन किया गया है। जिनका अभिलेख का सत्यापन किया गया था। अब ये अभ्यर्थी 20 दिसम्बर को अंतिम परिणाम देख सकेंगे। 

इसी क्रम में कम्बाइंड हायर सेकेण्ड्री-2019 टियर 1 का परिणाम 15 जनवरी 2021, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर ट्रांसलेटर-2020 पेपर 1 का परिणाम 20 जनवरी 2021,  कम्बाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा-2019 टियर-2 का परिणाम 20 जनवरी 2021 एवं सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ परीक्षा 2020 पेपर 1 का परिणाम 26 फरवरी 2021 को जारी करेगा। परिक्षा परिणाम की स्टे्टस रिपोर्ट आयोग ने अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें