ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरSSC GD Constable Exam: सीआरपीएफ का जवान भी साल्वर गिरोह में शामिल

SSC GD Constable Exam: सीआरपीएफ का जवान भी साल्वर गिरोह में शामिल

SSC GD Constable Exam: प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर बैठाने वाले गिरोह में सीआरपीएफ का एक कर्मी भी है। लालपुर-पांडेयपुर थाने में उसे भी नामजद किया गया है। वहीं संबंधित बटालियन के कमांडेंट को जानकारी

SSC GD Constable Exam: सीआरपीएफ का जवान भी साल्वर गिरोह में शामिल
Alakha Singhवाराणसी,कार्यालय संवाददाताTue, 07 Feb 2023 10:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

SSC GD Constable Exam: प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर बैठाने वाले गिरोह में सीआरपीएफ का एक कर्मी भी है। लालपुर-पांडेयपुर थाने में उसे भी नामजद किया गया है। वहीं संबंधित बटालियन के कमांडेंट को जानकारी दे दी गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित एसएससी (जीडी) की ऑनलाइन परीक्षा में लालपुर मार्ग स्थित देवा महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से सोमवार को साल्वर समेत तीन जालसाज पकड़े गये थे। गिरफ्तार जमुई (बिहार) जिले के खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो निवासी सौरभ कुमार यादव और प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पचदेवरा निवासी शंभू कुमार सरोज से पूछताछ में कई नाम सामने आये।

इसमें फाफामऊ (प्रयागराज) के शांतिपुरम निवासी दिलीप कुमार और सलमान हैं। आरोपितों ने बताया कि सलमान फाफामऊ में सीआरपीएफ में सिपाही है। दिलीप और सलमान के कहने पर ही दोनों सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे और साल्वर को फर्जी प्रवेश पत्र व पहचान पत्र दिया था। अब एसटीएफ फाफामऊ स्थित बटालियन से सलमान की नियुक्ति व अन्य जानकारियां भी मांगी जाएंगी।

लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने प्रकरण में साल्वर अजीत, गिरोह के सौरभ कुमार यादव, शंभु कुमार सरोज, दिलीप कुमार, सलमान, अमिर के अलावा अभ्यर्थी मो. नफीस को नामजद किया है।