ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC GD Constable : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ी, आज आवेदन की अंतिम तिथि

SSC GD Constable : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ी, आज आवेदन की अंतिम तिथि

एसएससी ने जीडी कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा की सीटों को दोगुना कर दिया है। एसएससी ने पहले 24,369 नियुक्ति निकाली थी। एसएससी ने अब जीडी कांस्टेबल के पदों की संख्या बढ़ाकर 45,284 कर दी है।

SSC GD Constable : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ी, आज आवेदन की अंतिम तिथि
Pankaj Vijayवरीय संवाददाता,पटनाWed, 30 Nov 2022 08:15 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

SSC GD Constable Bharti : एसएससी ने जीडी कांस्टेबल नियुक्ति परीक्षा की सीटों को दोगुना कर दिया है। एसएससी ने पहले 24,369 नियुक्ति निकाली थी। एसएससी ने अब जीडी कांस्टेबल के पदों की संख्या बढ़ाकर 45,284 कर दी है। बिहार के युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। इसमें आवेदन का मौका 30 नवम्बर तक है। वैसे अभ्यर्थी जो आवेदन नहीं कर सके हैं उनके लिए एक अच्छा मौका है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स में राइफलमैन और एनसीबी में सिपाही के 45000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। पद बढ़ने से नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ गई है।

इधर, प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि सीटें बढ़ने से अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। छात्रों को अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए। आने वाले दिनों में कई केन्द्रीय और राज्य स्तर पर नियुक्तियां आने वाली हैं।

जीडी कांस्टेबल का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित होगा। 

एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न
इस बार कांस्टेबल के कुल 24,396 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कांस्टेबल के  21579 और महिला कांस्टेबल के 2626 पद हैं। बीएसएफ में 10497, सीआईएसएफ में 100, सीआरपीएफ में 8911, एसएसबी में 1284, आईटीबीपी में 1613, एआर में 1697 और एसएसएफ में 103 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। 

इस बार जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पहले से अलग होगी। पहले जहां डेढ़ घंटे का पेपर होता था, अब पेपर एक घंटे का हुआ करेगा। अब पेपर में 100 की बजाय 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग पहले की तरह होगी लेकिन पहले जहां गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटता था अब आधा अंक कटा करेगा। 

चयन - सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। पीईटी CAPF कराएगी।

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें