ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC CPO Delhi Police CAPF SI : पीईटी और पीएसटी का रिजल्ट जारी, 15740 अभ्यर्थी पास

SSC CPO Delhi Police CAPF SI : पीईटी और पीएसटी का रिजल्ट जारी, 15740 अभ्यर्थी पास

SSC Delhi Police CAPF SI PET PST Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई फिजिकल टेस्ट (पीईटी व पीएसट

SSC CPO Delhi Police CAPF SI : पीईटी और पीएसटी का रिजल्ट जारी, 15740 अभ्यर्थी पास
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

SSC Delhi Police CAPF SI PET PST Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई फिजिकल टेस्ट (पीईटी व पीएसटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। टियर-1 लिखित परीक्षा में पास हुए 68,364 अभ्यर्थियों के लिए पीईटी व पीएसटी आयोजित किया गया था। इसमें से 32616 अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी में अनुपस्थित रहे। 15740 परीक्षार्थियों ने पीईटी पीएसटी पास किया है। अब इन्हें पेपर-2 की लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा। 

सफल अभ्यर्थियों में 1115 महिलाएं और 2348 पुरुष अभ्यर्थी हैं। महिलाओं में EWS से 205, एससी से 174, एसटी से 115, ओबीसी से 328 अभ्यर्थी हैं। 293 अनारक्षित वर्ग से हैं। वहीं पुरुषों में 
EWS से 2483, एससी से 2025, एसटी से 1441, ओबीसी से 5231 वर्ग से हैं। अनारक्षित वर्ग से 3448 अभ्यर्थी हैं। 

पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।  पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 

आपको बता दें कि एसआई के 4300 पदों के लिए अभ्यर्थियों से अगस्त में आवेदन लिए गए थे। दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष की 228 और महिला की 112 जबकि सीएपीएफ में 3960 पद हैं। इसमें से सीआरपीएफ में सर्वाधिक 3112 पद हैं। 

Virtual Counsellor