ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC CHSL Tier 2 Result 2018: कल ssc.nic.in पर जारी होगा एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट

SSC CHSL Tier 2 Result 2018: कल ssc.nic.in पर जारी होगा एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट

SSC CHSL Tier 2 result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टायर-2 (CHSL tier 2) का रिजल्ट जारी करेगा। उम्मीदवार नतीजे एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। आपको बता...

SSC CHSL Tier 2 Result 2018: कल ssc.nic.in पर जारी होगा एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 24 Feb 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

SSC CHSL Tier 2 result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टायर-2 (CHSL tier 2) का रिजल्ट जारी करेगा। उम्मीदवार नतीजे एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे जारी होने के तिथि का शेड्यूल जारी किया था, जिसमें बताया गया है कि सीएचएसएल 2018 टियर 2 का रिजल्ट 25 फरवरी, 2020 को जारी होगा।

एसएससी सीएचएसएल टायर-2 पहले चरण की परीक्षा 1 से 11 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। सीएचएसएल 2018 के लिए देशभर से 29.68 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 13.17 यानी 44.37 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं सीएचएसएल 2018 टियर 2 परीक्षा 29 सितंबर में आयोजित की गई थी। सीएचएसएल 2018 टियर 2 परीक्षा के नतीजे 25 फरवरी को जारी किए जाएंगे। 

इस भर्ती के लिए संभावित 5789 पद घोषित किए गए हैं। इस 5789 में सर्वाधिक 3880 पद पोस्टल असिस्टेंट/शार्टिंग असिस्टेंट के हैं, जो संचार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डाक विभाग का पद है। लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट के 1855  और डेटा इंट्री आपरेटर के 54 पद हैं। 5789 में 3013 पद अनारक्षित हैं जबकि 993 पद ओबीसी, 843 पद एससी और 482 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। 

Virtual Counsellor