SSC CHSL Result 2024: जल्द ssc.gov.in आने वाला है एसएससी CHSL रिजल्ट, रिजल्ट से पहले जान लें ये जानकारी
SSC CHSL:एसएससी जल्द ही CHSL टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3,712 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
SSC CHSL Result 2024 Coming Soon: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही CHSL 2024 टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। अगर आप ने भी सीएचएसएल टियर- 1 एग्जाम दिया है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिजल्ट रिलीज होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसएससी CHSL टायर- 1 की परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई, 2024 तक विभिन्न शहरों में कराया गया था।
आयोग ने एसएससी CHSL की प्रोविजनल आंसर की को 18 जुलाई को जारी किया था। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडों 23 जुलाई, 2024 तक ओपन की गई थी। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को हर एक प्रश्न के 100 रुपये फीस देनी थी। आपको बता दें कि उम्मीदवार द्वारा दर्ज आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक कराया जाएगा और इसके बाद विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट जारी कर किया जाएगा।
उम्मीदवार SSC CHSL रिजल्ट 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको CHSL पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको CHSL परीक्षा, 2024 (टायर-1 रिजल्ट) पर क्लिक करना होगा।
5. अब आप की स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
6. अब इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कीजिए।
7. इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
वैकेंसी की डिटेल्स : एसएससी CHSL टायर- 1 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से कराया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3,712 पदों पर भर्ती की जाएगी। एसएससी CHSL की परीक्षा विभिन्न केंद्रीय विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट (PA), सोर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों पर भर्ती के लिए करायी जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें।