SSC CHSL Result 2024 : एसएससी सीएचएसएल टियर-1 का रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद,ssc.gov.in पर कर सकेंगे चेक
SSC CHSL Result 2024 : कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जल्द ही एसएससी-सीएचएसएल के 3,712 पदों पर टियर-1 की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता हैं। कैंडिडेंट्स इस लिंक से आसानी से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
SSC CHSL Result 2024 Coming Soon: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन जल्द ही एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-1 का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर सकता है। जिन अभ्यार्थियों ने एसएससी के कंबाइंड हायर सेकेंड्री टियर एग्जाम में शामिल हुए थे, उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। रिजल्ट अपलोज होने के बाद कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी सीएचएसएल टियर-1 का एग्जाम का आयोजन 1 से 11 जुलाई के बीच कराया गया था। 18 जुलाई 2024 को परीक्षा की प्रोविजनल-आसंर की जारी की गई थी और 23 जुलाई 2024 तक ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई थी। जिन कैंडिडेट्स को आंसर-की को लेकर आपत्ति थी, वह 18 से 23 जुलाई तक ऑब्जेक्शन कर सकते थे। एसएससी द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें एसएससी-सीएचएसएल का रिजल्ट :
सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर सीएचएसएल पर क्लिक करें और 'Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2024 (Tier 1 Result)' की लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ ओपन करें।
अब पीडीएफ स्क्रीन पर आसानी से ओपन हो जाएगा।
इसमें कैंडिडेट्स अपना एसएससी का रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
भविष्य की जरुरतों के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी निकालकर रख लें।
वैकेंसी की डिटेल्स : एसएससी ने 3,712 पदों के लिए एसएससी-सीएचएसएल टियर-1 का एग्जाम सीबीटी(कंप्यूटर-बेस्ट टेस्ट) मोड पर आयोजित करवाया था। टियर-1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एसएसएसी-सीएचएसएल एक राष्ट्रीय स्तर का एग्जाम है। हर साल इस भर्ती के माध्यम से लोवर डिविजल क्लर्क(एलडीसी), पोस्टल असिस्टेंट(पीए), सोर्टिंग असिस्टेंट(एसए और डाटा एंट्री ऑपरेटर(डीईओ) के अलग-अलग सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।