SSC CHSL 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल भर्ती 2020 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। एसएससी ने कहा है कि सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक युवा एप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि (15 दिसंबर 2020) का इंतजार न करें। अपनी एप्लीकेशन लास्ट डेट से काफी पहले सब्मिट करें। दरअसल आवेदन की अंतिम तिथि व उससे पहले कुछेक दिनों के दौरान वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक हो जाता है। इससे एप्लाई करने के दौरान तकनीकी समस्याएं आती हैं। ऐसे में आयोग ने उम्मीदवारों को यह सलाह दी है कि वह अंतिम तिथि का इंतजार न करें, उससे काफी पहले आवेदन करें।
12वीं (10+2 प्रणाली से) पास कर चुके युवा इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती की कुल वैकेंसी की सूचना बाद में जारी की जाएगी।
चार प्रकार के पदों पर होगी भर्ती
1- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: पे लेवल -2 (Rs.
19,900- 63,200)
2- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): पे लेवल -4 (Rs. 25,500- 81,100)
3- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100) और लेवल-5 (Rs.
29,200-92,300)
4- डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’: पे लेवल -4 (Rs. 25,500-81,100)
SSC CHSL 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15-12-2020
आवेदन की ऑनलाइन रसीद पाने की अंतिम तिथि - 15-12-2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि -17-12-2020
ऑफलाइन चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 19-12-2020
बैंक चालान से आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि - 21-12-2020
टीयर-1 के लिए सीबीटी की तिथि - 12-04-2021 - 27-04-2021
टीयर -2 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि - अभी जारी की जानी है।
फोटो को लेकर न करना ये गलती, वरना खारिज हो जाएगा आपका आवेदन
एसएससी ने कहा है उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उनकी फोटो तीन महीने से ज्यादा पुरानी (नोटिफिकेशन जारी होने वाले दिन से) नहीं होनी चाहिए। साथ ही फोटो पर वह डेट प्रिंट होनी चाहिए जिस पर वह खींची गई है। फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए। वह जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। अगर फोटो पर डेट प्रिंट नहीं होगी तो आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।