ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC CHSL 2020 Exam Pattern: जानें कैसे होगा चयन और कैसा होगा प्रश्न पत्र

SSC CHSL 2020 Exam Pattern: जानें कैसे होगा चयन और कैसा होगा प्रश्न पत्र

SSC CHSL 2020 Exam pattern: एसएससी सीएचएसएल में योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए SSC कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1), डिस्क्रिप्टिव पेपर (टियर-2) और टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टियर-3)...

SSC CHSL 2020 Exam Pattern: जानें कैसे होगा चयन और कैसा होगा प्रश्न पत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 07 Jan 2020 12:56 PM
ऐप पर पढ़ें

SSC CHSL 2020 Exam pattern: एसएससी सीएचएसएल में योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए SSC कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1), डिस्क्रिप्टिव पेपर (टियर-2) और टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टियर-3) परीक्षा का आयोजन करेगा। इस भर्ती जरिए पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट, एलडीसी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 18 साल से 27 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टायर-1) का आयोजन 16 से 27 मार्च 2020 तक होगा। परीक्षा का आयोजन आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, कोलकाता, अल्मोडा, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, दिल्ली सहित 128 शहरों में किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टियर-2) और टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टियर-3) परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (टियर-1) का प्रारूप 
- यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।  पेपर के चार भाग होंगे। पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज), दूसरे भाग में जनरल इंटेलिजेंस, तीसरे भाग में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और चौथे भाग में जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
- पेपर में कुल 200 अंकों के लिए प्रश्न होंगे। प्रत्येक भाग से 25-25 प्रश्न 50-50 अंकों के लिए होंगे। 
- इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की कटौती की जाएगी।

डि्क्रिरप्टिव पेपर (टियर-2) का प्रारूप
- यह परीक्षा डि्क्रिरप्टिव होगी, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं।  इसमें 200-250 शब्दों में निबंध और पत्र/ आवेदन लेखन 150-200 शब्दों में लिखना होगा। 
- इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। 
- 100 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस प्रश्नपत्र को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ही देना होगा। 

टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट (टायर-3) का प्रारूप 
- यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी। टायर-1 और टायर-2 में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवार ही इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे। 
- डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और शेष पदों के लिए टाइपिंट टेस्ट देना होगा। 
- डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए कंप्यूटर पर डाटा एंट्री की गति 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे होनी चाहिए।
- टाइपिंट टेस्ट इंग्लिश या हिंदी में देना होगा। इंग्लिश माध्यम के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड और हिंदी माध्यम के लिए हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। 
- अंतिम चयन सूची टायर-1 और टायर-2  में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें