ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC CHSL Result: सीएचएसएल 2017 का अंतिम परिणाम घोषित, 5874 बेरोजगारों को मिली केंद्र सरकार की नौकरी

SSC CHSL Result: सीएचएसएल 2017 का अंतिम परिणाम घोषित, 5874 बेरोजगारों को मिली केंद्र सरकार की नौकरी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2017 (सीएचएसएल) का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। इसमें 5874 बेरोजगारों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी...

SSC CHSL Result: सीएचएसएल 2017 का अंतिम परिणाम घोषित, 5874 बेरोजगारों को मिली केंद्र सरकार की नौकरी
मुख्य संवाददाता,प्रयागराज Sat, 21 Dec 2019 07:48 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2017 (सीएचएसएल) का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। इसमें 5874 बेरोजगारों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी के लिए चयनित किया गया है। आगे दिए लिंक पर सफल उम्मीदवार अपना रिजल्ट व पद का विवरण देख सकते हैं।

डाक विभाग में पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के सर्वाधिक 3222 पदों के लिए चयन हुआ है। इनमें 1871 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के पदों के लिए चयनित किए गए हैं जबकि ओबीसी श्रेणी के 712, एसटी के 440 एससी और एसटी के 199 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। केंद्र सरकार के 46 मंत्रालयों और विभागों के लिए 2646 लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट भी इस भर्ती के जरिए चयनित किए गए हैं। इनमें 1366 अनारक्षित श्रेणी के पदों पर चयनित हुए हैं जबकि ओबीसी के लिए आरक्षित पदों पर 717, एससी के लिए आरक्षित पदों पर 355 और एसटी के लिए आरक्षित पदों पर 208 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। डाटा इंट्री ऑपरेटर के छह पदों पर चयन हुआ है, जिसमें चार अनारक्षित श्रेणी के पदों पर चयनित हुए हैं तो ओबीसी और एसटी के एक-एक अभ्यर्थी को चयनित किया गया है।

यहां देखें -> SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination 2017 Result

 

पेपर लीक की वजह से लटकी थी भर्ती
सीएचएसएल 2017 की भर्ती प्रक्रिया 18 नवंबर 2017 को शुरू हुई थी। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा चार से 28 मार्च 2018 तक हुई थी। इसका परिणाम 15 जून 2018 को घोषित किया गया था, इसमें सफल अभ्यर्थी 15 जुलाई 2018 को हुई दूसरे चरण की दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली परीक्षा में शामिल हुए थे। इसबीच आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2017 का पेपर लीक होने का प्रकरण सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने सीजीएल के साथ ही सीएचएसएल 2017 का परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी। रोक हटने के बाद 10 मई 2019 को दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इसमें 33,966 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन्हें स्किल टेस्ट में शामिल होकर अपने अभिलेखों का सत्यापन करवाना था। 21,103 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन करवाया। इन्हीं में से 5,874 को अंतिम तौर पर नौकरी के लिए चयनित किया गया है।

 

कोर्ट के निर्णय के अधीन है परिणाम
आयोग ने यह परिणाम पेपर लीक प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही याचिका शांतनु कुमार बनाम अन्य के अंतिम निर्णय के अधीन घोषित किया है। कोर्ट केस की वजह से नौ अभ्यर्थियों के रिजल्ट को रोका गया है। परीक्षार्थियों के नंबर जल्द आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें