ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC CGL Tier I Marks 2021 : आज जारी होंगे एसएससी सीजीएल टियर-1 के मार्क्स और फाइनल आंसर-की

SSC CGL Tier I Marks 2021 : आज जारी होंगे एसएससी सीजीएल टियर-1 के मार्क्स और फाइनल आंसर-की

SSC CGL Tier I Marks 2021 : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) आज कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) परीक्षा 2020 की टियर-1 परीक्षा में सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स जारी करेगा। मार्क्स के साथ फाइनल...

SSC CGL Tier I Marks 2021 : आज जारी होंगे एसएससी सीजीएल टियर-1 के मार्क्स और फाइनल आंसर-की
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 03 Dec 2021 11:33 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

SSC CGL Tier I Marks 2021 : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) आज कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) परीक्षा 2020 की टियर-1 परीक्षा में सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स जारी करेगा। मार्क्स के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। उम्मीदवार 24 दिसंबर तक अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे। आयोग ने 26 नवंबर को एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट जारी किया था। परीक्षार्थी आज मार्क्स ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

एसएससी सीजीएल 2020 टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त के बीच हुआ था। इस परीक्षा के लिए 19,93,680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम कई शिफ्टों में आयोजित किया गया था, ऐसे में उम्मीदवारों के मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया गया है। टियर-1 के मार्क्स के आधार उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज टियर-2 और टियर-3 परीक्षाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर (लिस्ट-1), जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेसीओ) (लिस्ट 2) और अन्य सभी पदों के लिए (लिस्ट 3) के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की । 

पास उम्मीदवारों को अब एसएससी सीजीएल टियर-2 में बैठना होगा। टियर-2 का एग्जाम 28 जनवरी 29 जनवरी 2022 और टियर-3 6 फरवरी 2022 को होना है। इसके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन से सात दिन पहले जारी किए जाएंगे। 

Virtual Counsellor