SSC CGL Result 2023: सीजीएल टीयर-1 में 113 अभ्यर्थियों का रोका गया रिजल्ट जारी, देखिए ssc.nic.in पर
SSC CGL Result 2023: एसएससी 0 ने 113 रोके गए अभ्यर्थियों का रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर शुक्रवार को घोषित कर दिया है। इन अभ्यर्थियों के नतीजे विभिन्न कोर्ट केसों के चलते रोका गया था।
SSC CGL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टीयर-1 में कुछ अभ्यर्थियों का रोका गया रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने संयुक्त स्नातक लेवल परीक्षा 2023 (सीजीएल टीयर-1) में भाग लिया हो वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एसएससी सीजीएल टीयर-1 का रिजल्ट 19 सितंबर 2023 को घोषित किया गया था। लेकिन 13 अभ्यर्थियों के मामले में विभिन्न कोर्ट केस होने के कारण इनका रिजल्ट रोका गया था।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (CAT) की प्राधान बेंच, नई दिल्ली ने अपने अंतिरिम आदेश में 107 अभ्यर्थियों को रिजल्ट रोका था। हो कि अब कैट के निर्देश मिलने के बाद इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। अभी इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रॉविजनल है। कोर्ट केस पर फाइनल फैसले पर यह परिणाम प्रभावित हो सकता है।
एसएससी सीजीएल टीयर-I में जिन अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है वे टीयर-II की परीक्षा में भाग ले सकेंगे। एसएससी सीजीएल टीयर-II परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटें भी देखते रहें।
सीजीएल में सफल या असफल अभ्यर्थियों के मार्क्स 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट भी देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।