SSC CGL Cut Off : जानें क्या रही एसएससी सीजीएल के विभिन्न पदों की कटऑफ, देखें तीनों लिस्ट
SSC CGL Cut off : एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पदों के मुताबिक कटऑफ अलग अलग जारी की गई है। एएओ व जेएसओ के अलावा अन्य पदों के लिए कुल 360432 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
SSC CGL Cut off : एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पदों के मुताबिक कटऑफ अलग अलग जारी की गई है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर व असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए कुल 25071, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ) पदों के लिए कुल 1149 और एएओ व जेएसओ के अलावा अन्य पदों के लिए कुल 360432 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन तीनों तरह के पदों के लिए अलग अलग कटऑफ जारी हुई है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर व असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए जनरल वर्ग की कटऑफ 158.36560 रही। जबकि जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ) पदों के लिए ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 169.35896 रही। एएओ व जेएसओ के अलावा अन्य पदों के लिए जनरल वर्ग की कटऑफ 114.27651 रही।
SSC CGL Result Direct Link : जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
यहां देखें कटऑफ
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों के लिए, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर (लिस्ट-1) कटऑफ0
इस कैटेगरी में कुल 25071 पास हुए।
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 137.54533 4832
एसटी 131.03984 2325
ओबीसी 152.92049 8469
ईडब्ल्यूएस 154.80185 3485
अनारक्षित 158.36560 4776*
ओएच 128.59598 435
एचएच 96.45331 382
पीडब्ल्यूडी-अन्य 72.79273 367
कुल --- 25071
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ) (लिस्ट-2) की कटऑफ
इस कैटेगरी में कुल 1149 पास हुए।
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 150.55987 455
एसटी 150.32888 123
ओबीसी 167.19245 421
ईडब्ल्यूएस 169.35896 150
कुल --- 1149
एएओ व जेएसओ के अलावा अन्य पदों के लिए (लिस्ट-3) कटऑफ-
इस कैटेगरी में कुल 360432 पास हुए।
कटऑफ
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 89.08864 70739
एसटी 77.57858 35769
ओबीसी 114.27651 98518
ईडब्ल्यूएस 102.35275 53277
अनारक्षित 114.27651 73065*
ईएसएम 40.00000 16444
ओएच 70.69038 5717
एचएच 40.00000 2803
वीएच 40.00000 3175
पीडब्ल्यूडी-अन्य 40.00000 925
कुल --- 360432
सीजीएल टियर-2 का आयोजन 7 मार्च से
सीजीएल टियर-2 की परीक्षा 2 मार्च 2023 से 7 मार्च 2023 के बीच होनी है। जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि 22 फरवरी को मार्क्स के साथ साथ टियर-1 की फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। मार्क्स 8 मार्च 2023 तक उपलब्ध रहेंगे। इस भर्ती के तहत 37000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।