Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2023: Date for submission of option-cum-preference for CGL extended till November 23 see ssc nic in

SSC CGL 2023: सीजीएल के लिए ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस जमा कराने की तिथि 23 नवंबर तक बढ़ी, देखिए ssc.nic.in

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। आयोग के नोटिस के अनुसार अक्टूबर में हुई टीयर-II की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 23 नवंबर तक ऑप्शन -कम

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 07:42 AM
share Share

SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएसएी सीजीएल 2023 के लिए ऑप्शन -कम- प्रिफरेंस सब्मिट करने के लिए विंडो ओपन रखने की डेट 23 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी है। जो अभ्यर्थी जीजीएल टीयर-II परीक्षा में भाग लिया हो वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिस देख सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ऑप्शन -कम- प्रिफरेंस जमा कराने का विकल्प 23 नवंबर 2023 को रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। एसएससी सीजीएल के अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है। सीजीएल 2023 के ऑप्शन -कम- प्रिफरेंस सब्मिट करने का विकल्प फिर नहीं मिलेगा।

सीजीएल 2023 के जो अभ्यर्थी  ऑप्शन -कम- प्रिफरेंस  सब्मिट करने में असफल होंगे उन्हें चयन की फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। यानी ऐसे अभ्यर्थी सीजीएल 2023 में चयन से वंचित रह जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों ने टीयर-II में शामिल हुए हैं उन्हें अपने पसंद की पोस्ट/विभाग आदि के बारे में सीजीएल 2023 के लिए ऑप्शन -कम- प्रिफरेंस सब्मिट करना है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर अपनी लॉगिन आईडी के साथ ऑप्शन सब्मिट कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल टीयर-I रिजल्ट 19 सितंबर 2023 को घोषित हुआ था। 26 और 27 अक्टूबर 2023 को हुई एसएससी सीजीएल 2023 टीयर-II परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑप्शन -कम- प्रिफरेंस भरना है। सीजीएल टीयर-2 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

सीजीएल 2023 से 8415 पदों पर होगा चयन:
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह एसएससी ने सीजीएल 2023 से भरे जाने वाले पदों पर रिक्तियों की संख्या जारी कर थी। लेटेस्ट सूचना के अनुसार सीजीएल 2023 के जरिए 8415 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पूर्व में एसएससी सीजीएल 2023 के लिए रिक्तियों की संख्या 7500 घोषित की गई थी जिसे बढ़ाकर 8440 कर दिया गया था। लेकिन अब कुछ पद फिर से घटा दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें