ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजानें यूपी और बिहार के कितने उम्मीदवारों को मिली SSC CGL 2017 में नौकरी

जानें यूपी और बिहार के कितने उम्मीदवारों को मिली SSC CGL 2017 में नौकरी

कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2017 में मध्य क्षेत्र के 903 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया है। सिविल लाइंस स्थित मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत यूपी और बिहार...

जानें यूपी और बिहार के कितने उम्मीदवारों को मिली SSC CGL 2017 में नौकरी
मुख्य संवाददाता,प्रयागराजWed, 20 Nov 2019 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2017 में मध्य क्षेत्र के 903 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया है। सिविल लाइंस स्थित मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत यूपी और बिहार राज्य आते हैं। आयोग ने इस भर्ती का अंतिम परिणाम 15 नवंबर को घोषित किया था। देशभर से 8120 अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और दफ्तरों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने तीन चयन सूची जारी की है। पहली सूची में असिस्टेंट ऑडिट अफसर (एएओ) के लिए चयनित 599 अभ्यर्थियों के नाम हैं। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इनमें 45 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के हैं।

दूसरी सूची में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) के लिए चयनित 50 अभ्यर्थी हैं, इनमें से 9 मध्य क्षेत्र के हैं जबकि 30 प्रकार के पदों के लिए देशभर से चयनित किए गए 7471 अभ्यर्थियों में 849 मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थी हैं।

17 से 22 फरवरी 2018 तक हुई सीजीएल 2017 दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा में देशभर से शामिल 189838 अभ्यर्थियों में से 43114 मध्य क्षेत्र के थे। तीसरे चरण की परीक्षा 8 जुलाई 2018 को प्रयागराज में बनाए गए 21 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें दूसरे चरण की परीक्षा में सफल हुए मध्य क्षेत्र के 7810 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। लेकिन 6638 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। स्किल टेस्ट के बाद इनमें से 903 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है।
 

Virtual Counsellor